विज्ञापन
This Article is From May 31, 2018

जोकीहाट उपचुनाव जीतने के बाद तेजस्वी का नीतीश पर हमला, कहा- अवसरवाद पर लालूवाद की जीत

बिहार के जोकीहाट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड को हरा दिया है.

जोकीहाट उपचुनाव जीतने के बाद तेजस्वी का नीतीश पर हमला, कहा- अवसरवाद पर लालूवाद की जीत
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
पटना: बिहार के जोकीहाट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड को हरा दिया है. राजद के शहनवाज आलम ने जदयू के उम्मीदवार मुर्शीद आलम को  41224 वोटों के अंतर से हरा दिया. इस तरह से देखा जाए तो नीतीश कुमार के लिए यह बड़ी हार है और यह किसी झटके से कम नहीं है. इस जीत के मौके पर तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और इस जीत को अवसरवाद पर लालूवाद की जीत करार दिया. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा यह अवसरवाद पर लालू वाद की जीत है. मैं फिर से दोहराना चाहूंगा कि यह अवसरवाद पर लालूवाद का विजय है. उन्होंने कहा कि नामी उम्मीदवार को जनता ने सबक सिखाया है. जनता ने नीतीश कुमार को सबक सिखाया है. तेजस्वी यादन ने कहा कि जनता ने यह देखा की नीतीश ने जनादेश का अपमान किया, इसलिए जनता ने नीतीश कुमार को सबक सिखाया है. नीतीश कुमार ने रामनवमी के दौरान जो तलवारें बंटवाने का काम किया, जनता ने आज उन्हें पुरस्कार देने का काम किया है. आज तलवार बांटने वालों की हार हुई है. उन्होंने कहा कि जनशक्ति ने धनशक्ति को हराया है. जितना जदयू को वोट आया, उससे ज्यादा के अंतर से हमारे नेता की जीत हुई है. 

जोकीहाट उपचुनाव: प्रतिष्ठा की लड़ाई में तेजस्वी ने मारी बाजी, नीतीश के लिए सबक, 10 खास बातें

तेजस्वी ने कहा कि हमें विधानसभा में जितनी सीटें मिलीं, आज के परिणाम से यह साबित होता है कि इतनी सीटें लालू यादव और राजद के बदौलत मिलीं थी. नीतीश कुमार और बीजेपी वाले लगातार कहते रहें कि उनकी वजह से हमें इतनी सीट मिली, मगर आज यह साफ हो गया. उन्होंने कहा कि जब से नीतीश कुमार हमसे अलग हुए हैं, उससे बाद लगातार तीसरी बार हम उपचुनाव जीते हैं. जहां भी हम जीते हैं, वह हमारी ट्रेडिशनल सीटें नहीं थी. उन्होंने जोकीहाट की जनता को धन्यवाद दिया. 

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार तुरंत अतंरआत्मा की आवाज सुनें और गवर्नर हाउस जाकर इस्तीफा सौंपे. उन्होंने कहा कि सभी लोगों ने हमारा साथ दिया है. उन्होंन कहा कि अगली बार से जब भी चुनाव होंगे, बीजेपी और जदयू के एक भी उम्मीदवार का जमानत नहीं बचेगा. 

बता दें कि जद (यू) के विधायक सरफराज आलम के विधानसभा एवं पार्टी से इस्तीफा देकर राजद के टिकट पर अररिया से सांसद चुने जाने के बाद जोकीहाट विधानसभा सीट खाली हुई थी. सरफराज के पिता मो़ तस्लीमुद्दीन राजद के सांसद थे, जिनका निधन पिछले साल सितंबर में हो गया था. पिता के निधन के बाद अररिया संसदीय सीट खाली हुई थी. 

VIDEO: कर्नाटक की तरह ही गोवा-बिहार में भी लागू हो नियम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com