विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2022

बिहार: शराब मामले में स्टिंग ऑपरेशन पर तेजस्वी यादव ने दिया जवाब

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस स्टिंग ऑपरेशन पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार ने 60 दिनों में बेहतर काम किया है.

बिहार: शराब मामले में स्टिंग ऑपरेशन पर तेजस्वी यादव ने दिया जवाब
स्टिंग ऑपरेशन पर तेजस्वी का बयान
पटना:

बिहार में जहरीली शराब से छपरा और सिवान में कई लोगों की मौत हो गई. इसके बाद एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस स्टिंग ऑपरेशन पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार ने 60 दिनों में बेहतर काम किया है.

स्टिंग ऑपरेशन पर सवाल खड़ा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में किसी को स्टिंग ऑपरेशन करने से किसी को कोई मना नहीं किया है. एक जगह से एजेंडा तय किया गया है. सरकार को बदनाम करने की साजिश है. 100 प्रतिशत कोई भी ठीक नहीं होता है. हम बिहार को बेहतर बनाने में लगे हैं. कुछ लोग स्टिंग ऑपरेशन में लगे हुए हैं.

बता दें कि बीते दिनों में बिहार में एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के खुफिया कैमरे में कैद हुए आरजेडी के एक एमएलसी ने सिर्फ नीतीश कुमार की बखिया उधेड़ी बल्कि, तेजस्वी यादव को भी नहीं छोड़ा. एमएलसी रामबली सिंह ने कहा था कि जहरीली शराब के मुद्दे पर हमलोग कुछ इसलिए खुलकर नहीं बोल सकते हैं क्योंकि सरकार में हैं. सत्य को भी रखना हमलोगों को लाजमी है क्योंकि जनता के बीच में हैं. जहां फोन करिए डिलीवरी सिस्टम है, मिल जाएगा. बात ये है कि शराब की डिलीवरी के व्यापार में एक माफिया का तंत्र विकसित कर गया है.

ये भी पढ़ें:-

जयराम रमेश का बड़ा हमला, बोले- ज्योतिरादित्य सिंधिया ‘24 कैरेट गद्दार', पार्टी में वापसी का कोई सवाल ही नहीं

अब्दुल्ला आजम मामला : कपिल सिब्बल बोले-भरोसा कम हो रहा तो SC ने कहा, हारने वाला भी संतुष्ट होकर जाए

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com