विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2019

तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर तंज: मॉब लिंचिंग न रोक सकने वाला शासक बहादुर होता है?

सोमवार को भी बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट किया था, 'बिहार की असंवेदनशील नीतीश सरकार पूरी तरह से निरंकुशता की ओर बढ़ चली है.'

तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर तंज: मॉब लिंचिंग न रोक सकने वाला शासक बहादुर होता है?
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव. (फाइल तस्वीर)
  • तेजस्वी यादव ने साधा नीतीश कुमार पर निशाना
  • मॉब लिंचिंग को लेकर भी इस बार बोला हमला
  • पहले भी कई बार साध चुके हैं निशाना
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. इस बार तेजस्वी यादव ने मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) के जरिए कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मॉब लिंचिंग पर बोले सीएम नीतीश कुमार- मॉब में हिंसा करने वाला कायर होता है... और मॉब लिंचिंग व हिंसा नहीं रोक सकने वाला शासक एवं 11 करोड़ लोगों के जनादेश के साथ हिंसा करने वाला बहादुर होता है. जय हो!' तेजस्वी ने यह ट्वीट मंगलवार सुबह किया है.

इसके अलावा सोमवार को भी बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट किया था, 'बिहार की असंवेदनशील नीतीश सरकार पूरी तरह से निरंकुशता की ओर बढ़ चली है. किसानों को चौतरफा मार दी जा रही है. खाद उपलब्ध नहीं है. जो है उसमें खाद की काला बाजारी हो रही है. धान की खरीद अभी तक नहीं की गई है. मोदी जी और नीतीश जी केवल झूठ के सहारे अपनी नाकामी छुपा रहे है.' एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है, 'मोदी जी किसानों के साथ किस बात का बदला ले रहे है? किसानों की कर्जमाफी और आय बढ़ाने के लिए क्या किया? नीतीश जी बताएं धान की खरीद क्यों नहीं हो रही? खाद की उपलब्धता क्यों नहीं है? खाद की कालाबाजारी क्यों हो रही है? सुखा पीड़ित किसानों को राहत पैकेज कब मिलेगा? जवाब दीजिए.'

ममता की रैली में घंटों देरी से पहुंचे तेजस्वी यादव बोले- हमारे ऊपर मोदी और अमित शाह जी की कृपा

तेजस्वी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी जारी की थी, जिसमें कहा था, 'किसान, मज़दूर और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है. इससे पहले बालू बंदी से सरकार ने यह जाहिर कर दिया था कि उसे बिहार की जनता, विशेषकर निचले तबके के लोगों की पीड़ा और उसके आर्थिक उत्थान की कोई परवाह नहीं है.'

'सुशासन बाबू' का स्वास्थ्य विभाग बदहाल, नवादा में मरीजों के बेड पर आराम फरमा रहे कुत्ते, तेजस्वी ने कही यह बात

बता दें, नीतीश कुमार सरकार पर तेजस्वी यादव समय-समय पर ट्वीट करके निशाना साधते रहे हैं. उन्होंने हालही बिहार के नवादा सदर अस्पताल की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें कुत्ते बेड पर सोते हुए दिख रहे हैं. इस पर तेजस्वी ने लिखा था, 'बिहार के नवादा सदर अस्पताल की दुर्लभ तस्वीर जहां मरीजों को बेड नहीं मिलते लेकिन कुत्ते बेड पर कब्जा कर आराम फरमाते है. यहां के सांसद सह केंद्रीय मंत्री हिंदुस्तानियों को पाकिस्तान भेजने में मस्त और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री दूसरे देश-प्रदेश घुमने और मौज मस्ती में व्यस्त है.

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को बताया नैतिक भ्रष्टाचार का 'भीष्म पितामह', कहा- उनके स्तर का कोई नहीं 

VIDEO- बंगाल में ममता के मंच से विपक्ष की हुंकार

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com