विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 17, 2021

आतंकियों का निशाना बने बिहार के युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, बोले- 'गोलगप्पे बेचकर चलाता था घर... अब क्या होगा?'

परिवार के लोगों का कहना है कि अरविंद ही कमाने वाला था. वह कमा कर भेजता था तब हम लोग खाते पीते थे. उन्हीं की कमाई से घर चलता था.

Read Time: 2 mins
आतंकियों का निशाना बने बिहार के युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, बोले- 'गोलगप्पे बेचकर चलाता था घर... अब क्या होगा?'
कश्मीर में आतंकवादी द्वारा युवक की हत्या के बाद परिजन सदमे में
पटना:

कश्मीर में आतंकियों ने शनिवार को एक बिहार और एक यूपी के निवासी की हत्या कर गैर कश्मीरी लोगों मे दहशत फैला दी है. इस महीने अब तक आतंकियों ने कश्मीर में पांच बाहरी लोगों को निशाना बनाया है. श्रीनगर के ईदगाह मैदान इलाके में बिहार के अरविंद कुमार साह और पुलवामा में यूपी के रहने वाले सगीर अहमद पर आतंकियों ने गोलियां बरसाई थीं. अरविंद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. अरविंद श्रीनगर में गोलगप्पा बेचा करते थे. उनकी मौत की जानकारी मिलते ही बिहार के बांका जिले में उनके घर में कोहराम मच गया. परिवारवालों को रो-रोकर बुरा हाल है. 

मूल रूप से बांका जिले के बाराहाट थाना के परघड़ी गांव के रहने वाले अरविंद कुमार साह की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. अरविंद साह घर में चार भाइयों में चौथे स्थान पर था. अरविंद की मौत के बाद स्थानीय लोग उसके घर पर पहुंचे और परिवार को दिलासा दे रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से परिजनों को दो लाख रुपये देने की घोषणा की गयी हैं.

परिवार के लोगों का कहना है कि अरविंद ही कमाने वाला था. वह कमा कर भेजता था तब हम लोग खाते पीते थे. उन्हीं की कमाई से घर चलता था. उन्होंने बताया कि अरविंद लॉकडाउन में 4-5 महीने घर में ही रहा, 3 महीने पहले ही वापस गया था.  

वहीं, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले सगीर अहमद को भी पुलवामा में आतंकियों ने मार दिया था. वह पिछले डेढ़ साल से कश्मीर में लकड़ी का काम करते थे. उनकी मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में मातम छा गया. मौके पर सहारनपुर के डीएम और एसडीएम भी पहुंचे और परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
"जबरन शारीरिक संबंध... कई बार हुई प्रेग्नेंट": बिहार की बेटियों की ये कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी
आतंकियों का निशाना बने बिहार के युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, बोले- 'गोलगप्पे बेचकर चलाता था घर... अब क्या होगा?'
रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ जारी
Next Article
रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ जारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;