विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2017

सुशील मोदी ने तेजस्वी के साथ बंद कमरे में नीतीश की मुलाकात पर उठाया सवाल

सुशील मोदी ने सवाल किया कि क्या तेजस्वी को मुख्यमंत्री नीतीश ने अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने का इरादा छोड़ दिया है?

सुशील मोदी ने तेजस्वी के साथ बंद कमरे में नीतीश की मुलाकात पर उठाया सवाल
बीजेपी नेता सुशील मोदी (फाइल फोटो)
  • क्या नीतीश ने तेजस्वी को बर्खास्त करने का इरादा छोड़ दिया - सुशील मोदी
  • 'भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीतीश की नीति कहां गई'
  • 'भ्रष्टाचार के मामले लालू में पर कोई दबाव नहीं बना सकती है कांग्रेस'
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: बीजेपी नेता सुशील मोदी ने होटल के बदले भूखंड मामले में सीबीआई द्वारा आरोपी बनाए गए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके कक्ष में मंगलवार शाम हुई मुलाकात के बारे में सवाल किया कि मुख्यमंत्री बताएं कि वह भष्टाचार के खिलाफ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर कायम हैं या अपनी 'कुर्सी' बचाने के लिए समझौता कर लिया है?

सुशील मोदी ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके नीतीश से पूछा कि क्या मुख्यमंत्री अब भी कहेंगे कि बिहार में मैं रहूंगा या भष्टाचारी? सीबीआई की छापेमारी के 12 दिन बाद भी भष्टाचार के आरोपों पर जनता को बिंदुवार सफाई नहीं देने वाले तेजस्वी को क्या मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने का इरादा छोड़ दिया है?
यह भी पढ़ें
सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव की तुलना निर्भया के रेपिस्ट से की, मचा बवाल

बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि कल जिस तरह से तेजस्वी यादव आरजेडी के मंत्रियों के जुलूस के साथ कैबिनेट की बैठक में गए, मानो मुख्यमंत्री को धमकी दे रहे थे कि पूरी पार्टी उनके साथ है, मुख्यमंत्री उनका कुछ नहीं 'बिगाड़' सकते हैं.
यह भी पढ़ें
लालू ने आपा खोया, पत्रकार से बोले- क्या तेजस्वी को आपने जिताया है?

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद पर भ्रष्टाचार के मामले में कभी कोई दबाव नहीं बना सकती है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जैसे लोग कांग्रेस के आदर्श हैं, जो सीबीआई की छापेमारी और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुकदमे के बावजूद कुर्सी पर बने हुए हैं.

वीडियो : तेजस्वी पर सुशील मोदी का नया आरोप
सुशील मोदी ने लालू और उनके परिवार के पास करीब एक हजार करोड़ रुपये की 'बेनामी संपत्ति' होने का दावा किया था. उन्होंने कहा कि 10 दिन पहले मुझ पर मानहानि का मुकदमा करने की धमकी देने वाले लालू प्रसाद आजतक मुकदमा करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com