- सुशील मोदी ने कहा हमें अभी तक कोई पत्र नहीं मिला
- 'सुमो' ने कहा- पत्र मिलने के बाद ही हम कटौती के बारे में सोचेंगे
- केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर दी है 2.5 रुपये की राहत
We didn't receive any letter from Jaitley ji. First we will see the order then make a decision on petrol and diesel. Each and every state has their own situation so first let the letter come: Bihar Deputy CM Sushil Modi (file pic) pic.twitter.com/5kbw9bWnBp
— ANI (@ANI) October 4, 2018
इसके पहले केंद्र सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक व्यवस्था के तहत 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की. इसमें 1.50 रुपये एक्साइज ड्यूटी में की गई कटौती से कम हुए हैं, जबकि एक रुपये प्रति लीटर का बोझ पेट्रोलियम का खुदरा काम करने वाली सरकारी कंपनियां वहन करेंगी.
यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार से मिली राहत के बाद जानिये किन-किन राज्यों ने घटाई कीमतें
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उत्पाद शुल्क में कटौती से केंद्र सरकार को 10,500 करोड़ रुपये के कर राजस्व का नुकसान होगा. जेटली ने राज्य सरकारों से भी इसी अनुपात में बिक्री कर या वैट में कटौती करने का आग्रह किया था. इसके बाद भी बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात की तरफ से कीमतों में कटैती का ऐलान किया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्य सरकारों से भी इसी अनुपात में बिक्री कर या वैट में कटौती करने का आग्रह किया था, लेकिन बीजेपी शासित बिहार के उपमुख्यमंत्री ही अब इस बाबत किसी पत्र का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : केंद्र ने तेल की कीमत में कटौती की, 'आप' ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल, कही यह बात...
मोदी सरकार ने एक्साइज़ ड्यूटी 10 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई और मात्र 2.50 रुपए आज कम कर दी? ये तो धोखा हुआ। केंद्र सरकार को कम से कम 10 रुपए प्रति लीटर की कमी करनी चाहिए। https://t.co/WqBzarLLaD
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 4, 2018
उधर, आम आदमी पार्टी ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं. आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार ने एक्साइज़ ड्यूटी 10 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई और मात्र 2.50 रुपए आज कम कर दी? ये तो धोखा हुआ. केंद्र सरकार को कम से कम 10 रुपए प्रति लीटर की कमी करनी चाहिए.
मोदी सरकार ने साढ़े चार साल में डीज़ल पर 443 % और पेट्रोल पर 213 % टैक्स बढ़ाया अब तीन राज्यों में चुनाव घोषित होना है तो चुनावी राहत दी जा रही है, याद कीजिये गुजरात चुनाव के पहले भी केंद्र और गुजरात ने टैक्स में कटौती की थी। https://t.co/UOIyygrZWZ
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 4, 2018
आप नेता संजय सिंह ने भी ट्वीट कर सरकार से पूछा कि क्या आज की कटौती के बाद रोजना कीमतें बढ़नी बंद हो जाएगी. 'आप' नेता संजय सिंह ने ट्वीट किया, माननीय वित्त मंत्री ने डीज़ल-पेट्रोल के दाम में ढ़ाई रुपये की कटौती कर दी, अच्छी बात है, मान्यवार क्या कल से प्रतिदिन 10 पैसा, 25 पैसा, 45 पैसा, 50 पैसा तेल का दाम बढ़ना बंद हो जायेगा? 'चार दिन की चांदनी, फिर अंधेरी रात है.'
VIDEO : सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं