विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2025

बिहार में 'स्पेशल 26'! युवाओं को नौकरी का झांसा देकर बनाया फर्जी पुलिस

ठगी का शिकार हुए पीड़ितों ने बताया कि बीते एक वर्ष से कसबा थाना क्षेत्र के नेमा टोल निवासी राहुल ने बताया कि  ग्राम रक्षा दल व दलपति में सिपाही व चौकीदार की सरकारी नौकरी दी जाएगी. इसके लिए 10 हजार रुपये जमा करना होगा.

बिहार में 'स्पेशल 26'! युवाओं को नौकरी का झांसा देकर बनाया फर्जी पुलिस
बिहार में फर्जी पुलिस बनाने का मामला आया सामने
पूर्णिया:

बिहार गजब है और यहां होने वाली वारदातें तो और भी अजब गजब होते हैं. ताजा मामला पूर्णिया जिले का है. जहां कुछ आरोपियों ने युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ना सिर्फ उनसे पैसे ठगे बल्कि उन्हें फर्जी पुलिस बनाकर वाहनों की चेकिंग और शराब पकड़ने के लिए छापेमारी भी कराई. हैरान करने वाली बात तो ये है कि जिन युवाओं को पुलिस की वर्दी पहनाकर वाहनों की चेकिंग कराई जा रही थी उन्हें भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि वो असली नहीं बल्कि फर्जी पुलिस हैं. वो ये मान बैठे थे कि उनकी नौकरी लग चुकी है. किसी को इस गैंग पर शक ना हो इसके आरोपियों ने बकायदा एक स्कूल में फर्जी पुलिस चौकी भी बनाई हुई थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब ठगी के शिकार कई युवक-युवतियों ने मास्टरमाइंड राहुल कुमार साह के घर पहुंचकर दिए हुए रुपय वापस मांगे.इस बीच आरोपी राहुल कुमार साह फरार हो गया. राहुल द्वारा तीन सौ से ज्यादा युवक युवतियों से 10 से 15 हजार रूपये की वसूली की गई है। 

एक साल से अधिक समय से चल रहा था फर्जीवाड़ा

ठगी का शिकार हुए पीड़ितों ने बताया कि बीते एक वर्ष से कसबा थाना क्षेत्र के नेमा टोल निवासी राहुल ने बताया कि  ग्राम रक्षा दल व दलपति में सिपाही व चौकीदार की सरकारी नौकरी दी जाएगी. इसके लिए 10 हजार रुपये जमा करना होगा. पैसे देने के दो दिन बाद ठग राहुल कुमार ने खाकी वर्दी के साथ साथ ग्राम रक्षा दल का फर्जी पहचान पत्र भी उपलब्ध कराया. वहीं फिर 5 हजार रुपए की मांग की गई. वही राहुल कुमार साह के द्वारा ठगे गए युवक युवतियों को दो माह तक खाकी वर्दी पहनाकर कसबा थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर फर्जी ग़श्ती दल बनाकर काम भी करवाया गया. जिन्हें कथित रूप से नौकरी दी गई ,उन्हें बताया गया था कि 22 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. 

वर्दी पहनाकर कराया जाता था पुलिस की तरह काम

राहुल ने जिन युवक युवतियों को फर्जी बिहार ग्रामीण रक्षा दल व दलपति की नौकरी दी  थी ,उन युवक- युवतियों को वर्दी, पहचान पत्र साथ साथ पुलिसिया लाठी भी दी जाती थी. वही इन युवक युवतियों से ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाया जाता था. वाहन चालकों को फर्जी चालान की रसीद भी दी जाती थी. अगर एक हजार की वसूली होती थी तो तैनात फर्जी रक्षा दल को 2 सौ रुपए देकर शेष बचे 8 सौ रुपए सरकारी चालान के नाम पर राहुल कुमार साह अपने पास रख लेता था. फर्जी ग्राम रक्षा दल शराब भी पकड़ता था. शराब पकड़ कर मोटे रकम की वसूली कर शराब के साथ शराब माफियाओं को छोड़ देता था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com