विज्ञापन

बिहार; बारात में जा रही स्कॉर्पियों में लगी आग, बाल-बाल बचे बाराती

स्कॉर्पियो गाड़ी को जलते देख कूदकर अपनी और बारातियों की जान बचाई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण इंजन में आग लगी है. (एनडीटीवी के लिए अजय कुमार की रिपोर्ट)

बिहार; बारात में जा रही स्कॉर्पियों में लगी आग, बाल-बाल बचे बाराती
मामले की जांच जारी

बिहार के रोहतास में बारात जा रही स्कॉर्पियो में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग के गोले में तब्दील हो गई. गाड़ी में आग लगते ही अफरा तफ़री मच गई. दरअसल डालमियानगर थाना क्षेत्र के सोन नदी स्थित मकराईन रेलवे पुल के पास स्कॉर्पियो बारात ले जा रही थी. इसी दौरान सोन नदी के किनारे स्थित रोड पर कार धु-धु कर जलने लगी. बड़ी मुश्किल से स्कॉर्पियो पर सवार बाराती कूद कर अपनी जान बचा पाए.

बारातियों से भरी एसयूवी में कैसे लगी आग

गाड़ी के ड्राइवर मदन यादव ने बताया कि वह तिलौथू से शादी के लिए बाराती को लेकर गोणारी बाजार जा रहे थे. उनकी स्कॉर्पियो पर बच्चों सहित कुल 9 लोग सवार थे. लेकिन जैसे ही गाड़ी रेलवे पुल के पास पहुंची, तभी इंजन के पास से धुंआ और आग निकलने लगी. देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की लपटों से घिर गई. स्कॉर्पियो गाड़ी को जलते देख कूदकर अपनी और बारातियों की जान बचाई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण इंजन में आग लगी है.

आग में जलखर राख हुई एसयूवी

गाड़ी में आग लगने की सूचना के बाद मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची. बहुत कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, तब तक वाहन पूरी तरह से जल चुका था. ड्राइवर ने बताया कि आनन फानन में किसी तरह लोगों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई. गनीमत थी कि स्कॉर्पियो में सवार नौ लोग बाल - बाल बच गए. अगर वो वक्त रहते नीचे ना उतरते तो कोई हादसा हो सकता था.

घटना को लेकर डालमिया नगर थाने पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक स्कॉर्पियो सवाल सभी बाराती बाल बाल बच गए. किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हुई है, आगे की कार्यवाई की जा रही है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com