विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2025

Exclusive: थोड़ा उथल-पुथल है... छोटे भाई तेजस्वी के साथ रिश्ते पर ये क्या इशारा कर गए तेज प्रताप!

Tej Pratap Yadav Exclusive Interview: राजद परिवार में मची रार के बीच गुरुवार को तेज प्रताप यादव ने NDTV से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने तेजस्वी यादव से मौजूदा संबंध के बारे में भी बताया.

तेज प्रताप यादव से खास बातचीत.
  • तेज प्रताप यादव को लालू यादव ने पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित किया है.
  • निष्कासन के बाद तेज प्रताप यादव का राजनीतिक भविष्य अनिश्चित बना हुआ है.
  • इस बीच गुरुवार को तेज प्रताप ने NDTV से खास बातचीत में भाई तेजस्वी से संबंध पर बताया.
  • भाइयों के रिश्ते में थोड़ी उथल-पुथल है, लेकिन वे इसे संभालने की कोशिश कर रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Tej Pratap Yadav Exclusive Interview: राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं. तेज प्रताप यादव के निजी जीवन से जुड़े एक सनसनीखेज खुलासे के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. लालू यादव के इस फैसले के बाद तेज प्रताप लगभग अकेले हो गए हैं. पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव अब आगे क्या करेंगे, इसे लेकर बहुत कुछ साफ नहीं है. इस बीच गुरुवार को राजद परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने NDTV से एक्सक्लूसिव खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने पार्टी-परिवार के साथ-साथ सियासी भविष्य पर खुलकर बात की. 

इस बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने भाई तेजस्वी के साथ संबंध पर भी बात की. हालिया घटनाक्रम के बाद दोनों भाइयों के रिश्ते कैसे हैं, इस सवाल के जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमारे छोटे भाई तेजस्वी को पूरा आशीर्वाद है. पूरा सपोर्ट है. 

सवालः दोनों भाइयों के रिश्ते कैसे, जवाबः अभी थोड़ा उथल पुथल है

दोनों भाइयों के रिश्ते कैसे हैं के सवाल पर तेज प्रताप ने  कहा कि अभी थोड़ा उथलपुथल है. सिचुएशन को हम संभालने का काम कर रहे हैं. वह अपना काम कर रहे हैं. हमें रिश्ता खराब नहीं करना है. हम किसी से रिश्ता खराब नहीं करते हैं. रिलेशन अच्छे से बनाकर रखते हैं. बड़े भाई का फर्ज निभाना पड़ता है. मेरा भतीजा तेजस्वी से भी क्यूट है.

सवालः दुश्मन घर का या बाहर का, जवाबः पग-पग पर दुश्मन

दुश्मन घर का है या बाहर का है इस सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि दुश्मन हर जगह है. पग-पग पर कांटा है. भगवान श्री कृष्ण को स्मरण करते हुए उन काटों को तीव्रता से काटना है. हम अपने माता-पिता को भगवान मानते हैं, वो हमारा मार्गदर्शन करेंगे.

हम दोनों भाई के बीच में आग लगवाया हैः तेज प्रताप

तेज प्रताप ने कहा कि जान गया सब कि दोनों भाई के बीच में आग लगा देना है. मगर मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता. हमको इसमें कोई इंट्रेस्ट नहीं है. होली के दिन सिपाही वाले मामले पर बोले कि हंसी-खुशी का दिन था, उसमें हो गया. मगर हमारी गलती थी. ऐसा नहीं करना चाहिए था. 

यह भी पढ़ें - तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव से संबंधों पर NDTV से कहा, "रिश्ता खराब करने में दिलचस्पी नहीं"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com