विज्ञापन

'डॉग बाबू' के बाद अब बिहार में 'कौआ' और 'भगवान राम' के नाम से आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का आया आवेदन

बिहार में डॉग बाबू के बाद अब कौआ और भगवान राम व सीता के नाम से आवासीय बनाने का आवेदन आया है. प्रमाणपत्र बनाने का उद्देश्य दुनिया बदलने का लिखा गया है. मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.

'डॉग बाबू' के बाद अब बिहार में 'कौआ' और 'भगवान राम' के नाम से आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का आया आवेदन
बिहार में कौआ के लिए आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन मिला है.
  • बिहार के खगड़िया जिले में कौवा, भगवान राम और माता सीता के नाम से ऑनलाइन निवास प्रमाणपत्र के आवेदन मिले हैं.
  • इन आवेदनों में आवेदकों के फोटो स्थान पर संबंधित पात्रों की तस्वीरें चस्पा की गईं और असामान्य उद्देश्य बताए गए.
  • स्थानीय प्रशासन ने सभी अजीब आवेदन अस्वीकार कर अज्ञात के खिलाफ खगड़िया और चौथम थाना में केस दर्ज कराया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बिहार में ऑनलाइन आवासीय प्रमाणपत्र बनाने के अजीबों-गरीब मामले सामने आ रहे हैं. पहले डॉग बाबू के नाम से ऑनलाइन निवास प्रमाणपत्र बनने का मामला प्रकाश में आया था. अब खगड़िया जिले के दो अलग -अलग अंचल कार्यालयों में कौवा और भगवान राम व माता सीता के नाम से निवास प्रमाणपत्र बनाने का ऑनलाइन आवेदन आया है. इन आवेदनों के फोटो वाले जगहों पर बकायदा कौआ, भगवान राम और माता सीता की तस्वीर चस्पा दी गई हैं. साथ ही निवास प्रमाणपत्र बनाने का उद्देश्य किसी में दुनिया खतरे में, तो किसी में दुनिया में रामायण फिर होगा-जैसा बताया गया है. हालांकि स्थानीय प्रशासन के संज्ञान मामला आने के बाद तीनों आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया है और अज्ञात के खिलाफ चित्रगुप्त नगर थाना और चौथम थाना में केस दर्ज किया गया है.

पहला मामला जिले के खगड़िया सदर अंचल कार्यालय का है. जहां के RTPS काउंटर पर निवास प्रमाणपत्र  बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन आया. जिसमें आवेदक का नाम- कौआ, पिता का नाम- कौआ सिंह, माता का नाम -मैना सिंह, ग्राम भदास, जिला- खगड़िया बताया गया. साथ ही इस आवेदन पर कौआ की तस्वीर भी लगी हुई है. यह आवेदन ऑनलाइन पिछले साल 12 दिसंबर 2024 को किया गया था. 

खगड़िया अंचलाधिकारी अमीर हुसैन ने कहा कि इस आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया है. राजस्व अधिकारी शंभू कुमार के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ कांड संख्या- 82/2025 दर्ज किया गया है.

दूसरा मामला जिले के चौथम अंचल कार्यालय का है. जहां निवास प्रमाणपत्र के लिए दो चौंकाने वाले ऑनलाइन आवेदन किए गए. एक में आवेदक का नाम श्री राम राम, पिता- दशरथ, माता का नाम- कौशल्या, गांव -अयोध्या, थाना- चौथम, जिला -खगड़िया बताया गया. जबकि दूसरे में आवेदक नाम -श्री मती माता सीता, पिता- राजा जनक, माता का नाम- रानी सुनैना, गांव -अयोध्या, थाना -चौथम, जिला खगड़िया बताया गया.

दोनों के आवेदन में मोबाइल नंबर -9999999999 दर्शाया गया है. हालांकि इन दोनों आवेदनों को भी कार्यालय ने अस्वीकृत कर दिया है. चौथम अंचल के अधिकारी रवि राज के आवेदन पर चौथम थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया. शिकायत में कहा गया है कि ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त गलत आवेदन विभागीय कार्रवाई को धुमिल करने के मंशा से किया गया है.

यह भी पढ़ें - 'डॉग बाबू' के नाम से बने आवास प्रमाण-पत्र मामले में कड़ी कार्रवाई, राजस्व अधिकारी को किया गया निलंबित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com