विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2022

नीतीश कुमार की सहमति के बिना केंद्रीय मंत्री बने थे RCP सिंह...? अब अमित शाह ने दिया करारा जवाब

अमित शाह के मुताबिक, उस वक्त उनकी नीतीश कुमार से दो बार बात हुई थी. वो दो मंत्री सीटें चाहते थे.

नीतीश कुमार की सहमति के बिना केंद्रीय मंत्री बने थे RCP सिंह...? अब अमित शाह ने दिया करारा जवाब
दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा की मौजूदगी में हुई बिहार भाजपा की कोर कमिटी की बैठक.
पटना:

जनता दल यूनाइटेड के पूर्व नेता आरसीपी सिंह पर आरोप लगाए गए कि वे नीतीश कुमार की बिना सहमति के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे. हालांकि, इस पर खुद आरसीपी सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार की सहमति के साथ ही उन्हें मंत्री बनाया गया था. मंगलवार को बिहार भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार गलत बोले रहे हैं कि उनकी मर्जी के बिना आरसीपी सिंह मंत्री बने थे.

अमित शाह के मुताबिक, उस वक्त उनकी नीतीश कुमार से दो बार बात हुई थी. वो दो मंत्री सीटें चाहते थे, वो चाहते थे कि एक लोकसभा से और दूसरा राज्यसभा से उनका पार्टी का मंत्री बने. लेकिन अमित शाह ने इस पर असमर्थता जाहिर की तो नीतीश कुमार ने आरसीपी के नाम पर मुहर लगाई थी. साथ ही अमित शाह ने माना कि उन्होंने दूसरी मंत्री सीट के लिए उन्हें भरोसा दिलाया था और कहा था कि आगे देख लेंगे.

'झूठे हैं नीतीश.. अमित शाह ने दो बार की थी बात, उनके सुझाव पर मंत्री बने थे RCP सिंह' : सुशील मोदी

अमित शाह से पहले बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने भी इन आरोपों का खंडन किया था. राज्यसभा सांसद मोदी ने कहा कि इससे बड़ा झूठ कुछ भी नहीं हो सकता है. अमित शाह ने दो बार नीतीश कुमार से बातचीत की थी. आरसीपी सिंह का नाम नीतीश कुमार ने दिया था, इसके बाद ही उन्हें मंत्री बनाया गया. 

साथ ही उन्होंने कहा कि अगर नीतीश की बिना सहमति के आरसीपी सिंह मंत्री बन गए तो उन्हें पार्टी से बाहर क्यों नहीं किया. उन्हें 13 महीनों तक बर्दाश्त क्यों किया गया?

'जहां भी चलना है चलिए, सियासी लड़ाई फील्ड में निपटिए' : JDU छोड़ने के बाद RCP सिंह की नीतीश कुमार को ललकार

खुद आरसीपी सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया है. आरसीपी सिंह ने एनडीटीवी से बातचीत करते हुए कहा था कि भाजपा उन्हें मंत्री बनाना चाहती थी, और उनकी नीतीश कुमार से बात हो गई थी. जब मैंने नीतीश कुमार से इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि दिल्ली जाकर शपथ लिजिए.

बता दें, आरसीपी सिंह को इस बार राज्यसभा चुनाव के लिए जदयू की ओर से टिकट नहीं दिया गया था. जिसके बाद उनका मंत्री पद चला गया. इसके बाद जदयू नेतृत्व ने उनकी संपत्ति से संबंधित भी आरोप लगाए थे. जिसके बाद आरसीपी सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बना ली.

जेडीयू छोड़ने के बाद आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com