विज्ञापन

Poll of Exit Polls Results 2025: बिहार में फिर NDA सरकार, NDTV पोल ऑफ पोल्स के नतीजे

Poll of Exit Polls 2025 LIVE: बिहार विधान सभा चुनाव में 122 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. छह बजे के बाद एनडीटीवी पोल ऑफ पोल्स आपको दिखाया के सबसे सटीक रुझान. पोल ऑफ पोल्स में बिहार का मूड पता चलेगा कि जनता फिर एनडीए को सिर आंखों पर बैठाती है या महागठबंधन राज्य में परिवर्तन देगी या फिर प्रशांत किशोर की जनसुराज सबका खेल बिगाड़ कर नया समीकरण बनाएगी?

Poll of Exit Polls Results 2025: बिहार में फिर NDA सरकार, NDTV पोल ऑफ पोल्स के नतीजे

बिहार मे 242 सीटों पर विधानसभा चुनाव में NDTV पोल ऑफ पोल्स के नतीजे आ चुके हैं. Matrize और पीपुल्स पल्स के रुझानों में बिहार में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. बता दें कि पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर रिकॉर्ड 64.69% वोटिंग हुई. वहीं, 122 सीटों पर दूसरा चरण भी रिकॉर्ड वोटिंग की तरफ बढ़ रहा है. फिलहाल 5 बजे के आंकड़ों के मुताबिक 67% मतदान हो चुका है. कुछ एजेंसियां अपने एग्जिट पोल के नतीजे जारी हो चुके हैं. वहीं कुछ एजेंसी बुधवार को एग्जिट पोल जारी करेंगी.

Matrize के एग्जिट पोल का रुझान

गठबंधनवोट शेयरअनुमानित सीट (2025)
एनडीए48147-167
महागठबंधन3770-90
जनसुराज 500-02
एआईएमआईएम102-03
अन्य 900-05
कुल 100243

पीपुल्स पल्स का एग्जिट पोल

एनडीए133-159
महागठबंधन75-101
जनसुराज0-5
अन्य 2-8

गठबंधनवोटिंग पर्सेंट
एनडीए46.2%
महागठबंधन37.9%
जनसुराज9.7%
अन्य 6.2%

दैनिक भास्कर का एग्जिट पोल

एनडीए145-160
महागठबंधन73-91
जनसुराज0-3
अन्य 5-7

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com