विज्ञापन
This Article is From May 30, 2025

बिल से खींचकर कुचल देंगे... पाकिस्तान को बिहार से पीएम मोदी की दूसरी ललकार

पीएम मोदी ने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचों पर हमला किया; उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि भारत इतने बड़े फैसले ले सकता है.

बिल से खींचकर कुचल देंगे... पाकिस्तान को बिहार से पीएम मोदी की दूसरी ललकार
पीएम मोदी ने फिर से आतंकियों को ललकारा
पटना:

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर से बिहार की धरती से आतंकियों को फिर से ललकारा है. पीएम मोदी ने रोहतास के काराकाट में बड़ी जनसभा में कहा कि दुश्मन समझ ले, यह तो हमारे तरकश का एक ही तीर है. आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई न रुकी है, न थमी है. आतंक का फन अगर फिर उठेगा, तो भारत उसे बिल से खींचकर कुचलने का काम करेगा. हमारी लड़ाई देश के हर एक दुश्मन से है. फिर वह चाहे वह सीमा पार हो या देश के भीतर हो. 

दुनिया ने देखी सिंदूर की ताकत

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा,"  भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है ये तो अब पाकिस्तान ने भी देखा और दुनिया ने भी भी देखा!  जिस पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया में आतंकी खुद को सुरक्षित मानकर रहते थे. आतंकियों को वहां भी हमारी सेनाओं ने एक ही झटके में उनको भी घुटनों पर ला दिया. पाकिस्तान के एयरबेस, उनके सैन्य ठिकाने हमने बस कुछ ही मिनट में तबाह कर दिए.  ये नया भारत है, ये नए भारत की ताकत है."

अशांति फैलाने वालों का कैसा खात्मा किया

जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि बीते सालों में हमने हिंसा और अशांति फैलाने वालों का कैसा खात्मा किया है, बिहार के लोग इसके साक्षी हैं. आप याद करिए कुछ साल पहले तक सासाराम, कैमूर और आसपास के इन जिलों में क्या हालात थे. नक्सलवाद कैसे हावी थी. मुंह पर नकाब लगाए हाथों में बंदूक थामे नक्सली कब कहां सड़कों पर निकल आए, हर किसी को खौफ रहता था. सरकारी योजना आती थी, लेकिन नागरिकों तक पहुंचती नहीं थी. नक्सल प्रभावित गांवों ने न अस्पताल न मोबाइल टावर थे.

मोदी ने बिहार में कहा था आतंकियों को कल्पना से बड़ी सजा देंगे

पीएम मोदी जब पिछली बार बिहार दौरे पर आए थे तो उन्होंने दुनिया को इंग्लिश में संदेश कड़ा संदेश देकर बता दिया था कि पहलगाम का बदला जरूर लेंगे. तब बिहार में पीएम मोदी ने कहा था कि पहलगाम के आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकियों ठिकानों को तबाह कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय जांबाजों ने जो हिम्मत दिखाई, उसकी पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com