विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2020

"चुनाव आते ही जपने लगते हैं गरीब, गरीब, गरीब... की माला" : PM मोदी का विपक्ष पर वार

Bihar Polls 2020: पीएम मोदी ने कहा कि NDA की फिर से सरकार हमारी माताएं-बहनें बना रही हैं, जिनको हमारी सरकार, नीतीश सरकार ने सुविधाओं और अवसरों से जोड़ा है.

"चुनाव आते ही जपने लगते हैं गरीब, गरीब, गरीब... की माला" : PM मोदी का विपक्ष पर वार
Bihar Assembly Election 2020: पीएम मोदी बोले- विपक्ष को गरीबों से कोई लेना देना नहीं है
समस्तीपुर:

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Elections 2020) में एनडीए (NDA) के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने  रविवार को समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तऱफ लोकतंत्र के लिए समर्पित एनडीए गठबंधन है तो दूसरी तरफ पारिवारिक गठबंधन है. उन्होंने कहा कि कोरोना की बंदिशों के बीच भी इतनी भारी संख्या में लोगों का आना और उत्साह साफ-साफ बता रहा है कि नतीजे क्या होने वाले हैं. यहां हर कोने में विजय का विश्वास है, उमंग है, उत्साह है और बिहार के उज्ज्वल भविष्य का संकल्प मैं देख रहा हूं. आज अगर हर आंकलन, हर सर्वे NDA की जीत का दावा कर रहा है तो उसके पीछे ठोस और मजबूत कारण है.

विपक्ष पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज देश में एक तरफ लोकतंत्र के लिए पूर्ण रूप से समर्पित, एनडीए का गठबंधन है. वहीं, दूसरी तरफ अपने निहित स्वार्थ को समर्पित पारिवारिक गठबंधन हैं." उन्होंने कहा, "सिर्फ और सिर्फ अपने-अपने परिवार के लिए काम कर रही इन पारिवारिक पार्टियों ने आपको क्या दिया? बड़े-बड़े बंगले बने, तो किसके बने? महल बने, तो किसके बने? बड़ी-बड़ी करोड़ों की गाड़ियां आईं, गाड़ियों का काफिला बना, तो किसका बना." 

उन्होंने कहा कि इन लोगों को गरीब की परेशानी, उसकी मुसीबतों से कोई लेना देना नहीं है. इन्हें गरीब सिर्फ और सिर्फ चुनाव में याद आते हैं. जब चुनाव आते हैं तो ये माला जपना शुरू कर देते हैं- गरीब, गरीब, गरीब... जब चुनाव पूरा हुआ तब ये बस अपने परिवार का कुनबा लेकर बैठ जाते हैं.

UP में डबल युवराजों के साथ जो हुआ, बिहार में भी वही दोहराया जाएगा: पीएम मोदी

जनता से पूछा कि आप मुझे बताइए, जंगलराज की विरासत, जंगलराज के युवराज क्या बिहार में उचित माहौल का विश्वास दे सकते हैं? जो वामपंथी, नक्सलवाद को हवा देते हैं, जिनका उद्योगों और फैक्ट्रियों को बंद कराने का इतिहास रहा है, वो निवेश का माहौल बना सकते हैं क्या? बरौनी का खाद कारखाना अपने आप बन्द नहीं हुआ था, ये उनकी गलत नीतियों के कारण बन्द हुआ था जो आज बड़ी बड़ी बातें करके, लोक लुभावनी चर्चाएं करते हैं.

नीतीश कुमार ने चेताया- थोड़ी भी चूक होगी तो पुराना समय वापस आ जाएगा

पीएम मोदी ने कहा कि NDA की फिर से सरकार हमारी माताएं-बहनें बना रही हैं, जिनको हमारी सरकार, नीतीश सरकार ने सुविधाओं और अवसरों से जोड़ा है. वो जीविका दीदियां, जो आज आत्मनिर्भर परिवार और आत्मनिर्भर बिहार की प्रेरणा बन रही हैं, वो NDA को ताकत दे रही हैं. घर-घर, स्कूल-स्कूल बने शौचालयों ने जिन बहनों-बेटियों को गरिमा दी, अंधेरे के इंतज़ार से मुक्ति दी, वो NDA की सरकार बना रही हैं. जिन बहनों को पीने के पानी के संघर्ष से मुक्ति मिली वो NDA के पक्ष में वोट डाल रही हैं. जीवन भर धुएं में उलझती उन बहनों का वोट NDA के लिए है, जिनके घर में उज्जवला का सिलेंडर पहुंचा है. 

वीडियो: बिहार में डबल इंजन सरकार बनाम 'जंगलराज के युवराज' : PM मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com