रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा (फाइल फोटो).
- अमृतसर रेल हादसे पर बोले केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा
- 'इसमें रेलवे की कोई गलती नहीं'
- आयोजन में प्रशासन की अनुमति ली जानी चाहिए थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:
अमृतसर रेल हादसे पर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का कहना है कि अमृतसर की घटना में रेलवे की कोई ग़लती नहीं है. इस तरह के आयोजन में प्रशासन की अनुमति ली जानी चाहिए, जो नहीं ली गयी. अगर किसी को रेलवे ट्रैक के आस-पास कोई कार्यक्रम करना होता है, तो पहले रेलवे प्रशासन को सूचना दी जानी चाहिए, लेकिन इस कार्यक्रम की सूचना नहीं दी गई. मनोज सिन्हा ने कहा कि वहां के आयुक्त का कहना है कि उक्त कार्यक्रम की कोई अनुमति नहीं दी गई थी. अमृतसर में दशहरे के दिन ‘रावण दहन' के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर 62 लोगों की मौत हो गई थी और 70 लोग घायल हो गए थे.
सिद्धू की पत्नी के खिलाफ बिहार में मामला दायर, रेलवे और पंजाब सरकार को NHRC का नोटिस
पटना जंक्शन पर नवनिर्मित दो एस्केलेटरों का सोमवार को उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में सिन्हा ने अमृतसर हादसे के बारे में कहा कि वहां के आयुक्त ने बयान दिया है कि उन्होंने कार्यक्रम की कोई अनुमति नहीं दी थी. इस अवसर पर मौजूद केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीराज सिंह ने उक्त हादसे पर पंजाब के मंत्री नवजीत सिंह सिद्धू के बयान पर कहा कि उनकी बातों पर कौन भरोसा करेगा जो कि पाकिस्तान जाकर आतंकियों को पालने वालों से गले मिलते हैं.
अमृतसर ट्रेन हादसा: रावण दहन के आयोजक सौरभ मदान मिट्ठू का VIDEO आया सामने, कही यह बात...
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से अनुमति लिए बिना आयोजित कार्यक्रम में जिनकी पत्नी भाग लेती हैं वे उक्त हादसे के लिए रेलवे को दोष देते हैं. रेल राज्य मंत्री ने पटना जंक्शन पर दो एस्केलेटरों के उद्घाटन के साथ ही बड़हिया स्टेशन पर प्लेटफार्म के विस्तारीकरण का शिलान्यास एवं शौचालय का उद्घाटन, बाढ़, हाथीदह, बंशीपुर एवं मनकठा स्टेशनों पर पैदल उपरिगामी पुल (एफओबी) के निर्माण का शिलान्यास, पटना-झाझा रेलखंड के हॉल्ट स्टेशनों के प्लेटफॉर्म सरफेस तथा शेड के निर्माण का शिलान्यास तथा किउल-गया विद्युतीकृत रेलखण्ड का उद्घाटन तथा इस विद्युतीकृत रेलखण्ड पर मेमू ट्रेन के परिचालन का शुभारम्भ, बड़हिया, बाढ, हाथीदह, बंशीपुर, मनकठा, किउल एवं नवादा में कई यात्री सुविधाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया.
VIDEO: अमृतसर हादसे के लिए जिम्मेदार कौन?
उन्होंने रेलवे के अलावा संचार मंत्रालय से जुड़े कई कार्यों का भी उद्घाटन अथवा शिलान्यास किया. इनमें नवादा जिले में स्थित पुनर्निर्मित कौआकोल एवं रजौली उप-डाकघर भवन, नवादा डाकघर अतिथिगृह का उद्घाटन तथा राजहट उप-डाकघर का शिलान्यास शामिल हैं. सिन्हा ने इसके साथ ही पटना के आर. ब्लॉक स्थित पोस्टल रिक्रियेशन क्लब का ‘भारत रत्न मदन मोहन मालवीय डाक सांस्कृतिक केन्द्र' के रूप में नामकरण तथा ‘भारत रत्न मदन मोहन मालवीय डाक सांस्कृतिक केन्द्र'' का स्पेशल कवर भी जारी किया.
(इनपुट भाषा से)
सिद्धू की पत्नी के खिलाफ बिहार में मामला दायर, रेलवे और पंजाब सरकार को NHRC का नोटिस
पटना जंक्शन पर नवनिर्मित दो एस्केलेटरों का सोमवार को उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में सिन्हा ने अमृतसर हादसे के बारे में कहा कि वहां के आयुक्त ने बयान दिया है कि उन्होंने कार्यक्रम की कोई अनुमति नहीं दी थी. इस अवसर पर मौजूद केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीराज सिंह ने उक्त हादसे पर पंजाब के मंत्री नवजीत सिंह सिद्धू के बयान पर कहा कि उनकी बातों पर कौन भरोसा करेगा जो कि पाकिस्तान जाकर आतंकियों को पालने वालों से गले मिलते हैं.
अमृतसर ट्रेन हादसा: रावण दहन के आयोजक सौरभ मदान मिट्ठू का VIDEO आया सामने, कही यह बात...
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से अनुमति लिए बिना आयोजित कार्यक्रम में जिनकी पत्नी भाग लेती हैं वे उक्त हादसे के लिए रेलवे को दोष देते हैं. रेल राज्य मंत्री ने पटना जंक्शन पर दो एस्केलेटरों के उद्घाटन के साथ ही बड़हिया स्टेशन पर प्लेटफार्म के विस्तारीकरण का शिलान्यास एवं शौचालय का उद्घाटन, बाढ़, हाथीदह, बंशीपुर एवं मनकठा स्टेशनों पर पैदल उपरिगामी पुल (एफओबी) के निर्माण का शिलान्यास, पटना-झाझा रेलखंड के हॉल्ट स्टेशनों के प्लेटफॉर्म सरफेस तथा शेड के निर्माण का शिलान्यास तथा किउल-गया विद्युतीकृत रेलखण्ड का उद्घाटन तथा इस विद्युतीकृत रेलखण्ड पर मेमू ट्रेन के परिचालन का शुभारम्भ, बड़हिया, बाढ, हाथीदह, बंशीपुर, मनकठा, किउल एवं नवादा में कई यात्री सुविधाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया.
VIDEO: अमृतसर हादसे के लिए जिम्मेदार कौन?
उन्होंने रेलवे के अलावा संचार मंत्रालय से जुड़े कई कार्यों का भी उद्घाटन अथवा शिलान्यास किया. इनमें नवादा जिले में स्थित पुनर्निर्मित कौआकोल एवं रजौली उप-डाकघर भवन, नवादा डाकघर अतिथिगृह का उद्घाटन तथा राजहट उप-डाकघर का शिलान्यास शामिल हैं. सिन्हा ने इसके साथ ही पटना के आर. ब्लॉक स्थित पोस्टल रिक्रियेशन क्लब का ‘भारत रत्न मदन मोहन मालवीय डाक सांस्कृतिक केन्द्र' के रूप में नामकरण तथा ‘भारत रत्न मदन मोहन मालवीय डाक सांस्कृतिक केन्द्र'' का स्पेशल कवर भी जारी किया.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं