विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2016

पीएम मोदी के घर में चुनौती देंगे नीतीश, हार्दिक पटेल के साथ सौराष्ट्र में रैली में करेंगे शिरकत

पीएम मोदी के घर में चुनौती देंगे नीतीश, हार्दिक पटेल के साथ सौराष्ट्र में रैली में करेंगे शिरकत
नीतीश कुमार ने हार्दिक पटेल का पटना में गर्मजोशी से स्वागत किया
  • मंगलवार को हार्दिक पटेल ने नीतीश से उनके आवास पर भेंट की
  • 28 जनवरी को गुजरात के सौराष्ट्र में होगी रैली
  • हार्दिक ने पाटीदार आंदोलन को समर्थन के लिए नीतीश को दिया धन्यवाद
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके घर में चुनौती देंगे. नीतीश ने पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल से मुलाक़ात के बाद 28 जनवरी को गुजरात के सौराष्ट्र में आयोजित एक रैली में भाग लेने पर अपनी सहमति दे दी है.

यह पहली बार है कि नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी के घर में किसी सभा को उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद संबोधित करेंगे.
हार्दिक पटेल ने नीतीश कुमार से उनके पटना स्थित आवास पर मुलाक़ात की. हार्दिक के साथ ब्रिगेडियर सुधीर सावंत और गुर्जर आंदोलन के हिम्मत सिंह ने भी मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की. बैठक में जेडीयू के सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह और पूर्व संसद केसी त्यागी भी मौजूद थे.

मुलाक़ात के बाद हार्दिक पटेल ने नीतीश कुमार को महानायक बताते हुए कहा कि पाटीदार आंदोलन में उनके समर्थन ने एक अहम भूमिका अदा की. हार्दिक ने बिहार में शराबबंदी के लिए भी नीतीश कुमार की तारीफ़ की और गुजरात के शराबबंदी को महज एक दिखावा बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात में सबसे ज़्यादा शराब के ठेके भाजपा नेताओं के हैं.

मुलाक़ात के बारे में हार्दिक ने कहा कि उनकी मुलाक़ात कोई राजनीतिक नहीं बल्कि, एक सामाजिक आंदोलन के लिए सभी को एक मंच पर लाने की कोशिश है. नीतीश कुमार और हार्दिक के बीच हुई इस मुलाक़ात के बाद निश्चित रूप से पिछले दिनों नीतीश और भाजपा के साथ संबंधों में आई मिठास की चर्चा पर विराम लगेगा. बता दें कि प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले की नीतीश द्वारा खुले मंचों से तारीफ करने के बाद नीतीश का भाजपा के साथ जाने की चर्चाओं की बाज़ार गरमा गया था.

हालांकि नीतीश ने पत्रकारों को बैठक के बारे में किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन नीतीश के क़रीबी नेताओं का कहना है कि फ़िलहाल वे गुजरात में हार्दिक द्वारा आयोजित रैली के माध्यम से जनता का मन टटोलने की कोशिश करेंगे और प्रयास होगा कि वहां भाजपा विरोधी सभी ताक़त एक मंच पर आएं, जिससे विधानसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर दी जा सके.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, हार्दिक पटेल, गुजरात, बिहार, पटना, नरेंद्र मोदी, पाटीदार आंदोलन, सौराष्ट्र रैली, जेडीयू, Nitish Kumar, Hardik Patel, Gujarat, Bihar, Patna, Narendra Modi, Patidar Movement, JDU
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com