- कोरोनावायरस के बीच बिहार में गर्म है सियासत
- नीतीश कुमार का तेजस्वी पर पलटवार
- कहा- ये कहां गायब रहते हैं, किसी को नहीं पता
बिहार विधानसभा चुनावों की गहमागहमी शुरू हो गई है, इसके साथ ही नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव लगातार हमले कर रहे हैं. अब नीतीश कुमार ने खुद तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. बिहार में फिलहाल बहस इस बात पर है कि कोरोनावायरस के संकट में कौन गायब चल रहा है. लालू और तेजस्वी लगातार नीतीश कुमार पर आरोप लगा रहे हैं कि वो पिछले 83 दिनों से घर से बाहर नहीं निकले हैं.
नीतीश कुमार ने मंगलवार को इसका जवाब देते हुए कह दिया है कि तेजस्वी यादव की अपनी पार्टी को नहीं पता रहता है कि वो कहां रहते हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, नीतीश ने कहा 'हमको कहता है बाहर नहीं निकले हैं। लॉकलाडन लागू है,पूरे देश में कहा जा रहा है कि नहीं निकला। प्रतिदिन एक-एक चीज की समीक्षा, सारा काम कर रहे हैं। खुद कहा रहता है भाग करके इसका कोई ठिकाना नहीं है,पार्टी के लोगों को भी पता नहीं है! '
हमको कहता है बाहर नहीं निकले हैं। लॉकलाडन लागू है,पूरे देश में कहा जा रहा है कि नहीं निकला। प्रतिदिन एक-एक चीज की समीक्षा, सारा काम कर रहे हैं। खुद कहा रहता है भाग करके इसका कोई ठिकाना नहीं है,पार्टी के लोगों को भी पता नहीं है! :तेजस्वी यादव पर नीतीश कुमार, बिहार CM (9.6) pic.twitter.com/Gj2ReFn8xw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2020
नीतीश कुमार ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि वो हर रोज काम कर रहे हैं, सारी चीजों की समीक्षा कर रहे हैं. लेकिन उन पर 83 दिनों से गायब रहने का आरोप लगाने वाले तेजस्वी यादव खुद कहां गायब रहते हैं, उनके पार्टी के लोगों को भी नहीं पता रहता है.
मंगलवार को ही नीतीश कुमार अपने बंगले से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित सरकारी कार्यालय संवाद में कोरोना वायरस संकट के बाद पहली कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेने गए थे, जिसके बाद तेजस्वी ने उनपर तंज कसा था. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में कहा था, 'आदरणीय मुख्यमंत्री जी, इस संकटकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था, ग़रीबों-श्रमिकों की वस्तुस्थिति जानने और राज्यवासियों की हौसलाअफजाई करने विगत 84 दिन से आप घर से बाहर नहीं निकले हैं.आप ऐसा करने वाले देश के अकेले CM हैं. अगर कोई डर है तो आगे-आगे मैं आपके साथ चलूंगा. लेकिन अब तो निकलिए.'
बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने एक ट्वीट कर नीतीश पर व्यंग्य कसा था कि वो 83 दिनों से गायब चल रहे हैं. नीतीश को डरपोक मुख्यमंत्री बताते हुए लिखा था, 'बूझो तो जानें... किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री विगत 83 दिन से घर से बाहर नहीं निकला है? कोरोना भले ना भागऽल लेकिन ई मुकमंत्री जनता के बीच मंझधार में छोड़ के भाग गऽइल. ई रणछोर के हिसाब-किताब आवे वाला चुनाव में सब लोग मिल-ज़ुल के लऽ.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं