विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2023

नीतीश कुमार ने बीजेपी कार्यकर्ता की कराई है हत्या, हमने एक वीर साथी खो दिया: सम्राट चौधरी

बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कल हम राज्यपाल के पास जाएंगे और राज्यसभा मार्च करेंगे. इन भ्रष्टाचारियों को एक भी दिन सरकार में रहने का अधिकार नहीं है.

नीतीश कुमार ने बीजेपी कार्यकर्ता की कराई है हत्या, हमने एक वीर साथी खो दिया: सम्राट चौधरी
बिहार बीजेपी के प्रमुख ने CM नीतीश पर साधा निशाना

नई दिल्ली/पटना: भारतीय जनता पार्टी(BJP) के बिहार इकाई के एक नेता की बृहस्पतिवार को विधानसभा की ओर पार्टी के मार्च के दौरान पुलिस की लाठीचार्ज के बाद हुई  मौत पर विवाद शुरू हो गया है. BJP ने आरोप लगाया है कि पार्टी के जहानाबाद जिले के महासचिव की पुलिस द्वारा क्रूरता पूर्वक लाठीचार्ज में घायल होने के कारण मौत हो गई. हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने इस प्रकार की घटना से इंकार कर दिया. लेकिन अब इस पूरे मामले पर बिहार बीजेपी के प्रमुख सम्राट चौधरी ने CM नीतीश को निशाने पर लिया और हत्या का आरोप लगाया है.

बीजेपी नेता की मौत को लेकर पार्टी बिहार में कल काला दिवस मनाएगी और नेता की लाठीचार्ज में मौत विरोध करेगी. कार्यकर्ता अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेंगे. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता CM नीतीश कुमार का पुतले का दहन करेगी. शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ता जिला और मंडल मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे और मृतक कार्यकर्ता को  श्रद्धांजलि देंगे.

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, "CM नीतीश कुमार बीजेपी नेता की हत्या कराई है. ये हत्या है. नीतीश कुमार ने बीजेपी नेताओं पर लाठी चलवाई है. हमलोग शांति से मार्च कर रहे थे. भगदड़ में दर्जनों घायल हुए. हम अभी अस्पातल गए थे. बीजेपी के कई कार्यकर्ता घायल हैं."

बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कल हम राज्यपाल के पास जाएंगे और राज्यसभा मार्च करेंगे. इन भ्रष्टाचारियों को एक भी दिन सरकार में रहने का अधिकार नहीं है. इन्होंने शिक्षकों के साथ भी लाठीचार्ज की और उनकी आवाज़ को दबाने का काम किया. 10 लाख रोज़गार देने के सवाल पर यह लोग बौखलाकर लाठी बरसाते हैं.

वहीं, आरजेडी प्रमुख के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने एक वीडियो जारी किया है. यह वीडियो एक बीजेपी नेता बताया जा रहा है.  बीजेपी नेता भरत प्रसाद ने कहा कि समारोह में हमलोग जा रहे थे. इससे पहले ही गिरने के क्रम में बीजेपी नेता की मौत हो गई. हमलोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन उनकी मौत हो गई.

बिहार में बीजेपी नेता की मौत के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी CM नीतीश पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "जनता पर लाठी और आंसू गैस के गोले चलवाना, जनता की आवाज उठाने वालों को सदन से निकाल देना, लाठीचार्ज और मौत ! क्या यही है @NitishKumar जी का सुशासन? भाजपा जहानाबाद ज़िला के महामंत्री विजय कुमार सिंह जी की जान लेने वाली लाठियां बिहार सरकार की ग़ैर लोकतांत्रिक चरित्र और निर्लज्जता की पराकाष्ठा है. कुर्सी के लोभ और सत्ता के नशे मे डूबा चाचा-भतीजा का ठगबंधन, सिर्फ गुंडाराज और जातिवाद का जहर दे सकता है, शिक्षा एवं रोजगार नहीं."

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी के जहानाबाद जिले के महासचिव विजय सिंह की मृत्यु एक आहुति है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इसके अलावा राज्य के छात्रों एवं युवाओं को अपनी आवाज देते हुए हजारों भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों में कई महिलाएं, संसद और राज्य विधानमंडल के सदस्य शामिल हैं.''

ये भी पढ़ें:- 
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : बिना मुख्यमंत्री के चेहरे पर चुनावी मैदान में उतरेगी BJP,जानिए बीजेपी का प्लान

दिल्ली में यमुना का बढ़ता जलस्तर : सिंघू, बदरपुर, लोनी और चिल्ला बॉर्डरों से भारी मालवाहक वाहनों की एंट्री पर रोक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com