विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2018

नीतीश कैबिनेट ने दी पटना पुलिस के लिए आधुनिक भवन निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी

बिहार सरकार ने नये साल के मौके पर पटना पुलिस को नई पुलिस लाइन का तोहफा दिया है.

नीतीश कैबिनेट ने दी पटना पुलिस के लिए आधुनिक भवन निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी
सुशील मोदी और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
पटना: बिहार सरकार ने नये साल के मौके पर पटना पुलिस को नई पुलिस लाइन का तोहफा दिया है. नये साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली कैबिनेट की पहली बैठक में बिहार पुलिस को आधुनिक भवन बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है. सरकार ने इसके लिए 105 करोड़ 95 लाख की राशि स्वीकृत की है. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक मंगलवार को हुई. सरकार ने नये साल की पहली कैबिनेट बैठक में 10 एजेंडों पर अपनी मुहर लगाई है. जिसमें पुलिस लाइन के पुराने भवनों को तोड़कर नये भवन बनाने का प्रस्ताव भी शामिल है. इसका काफी लंबे अरसे से इंतजार था. इसके लिए बैठक में राशि भी आवंटित कर दी गयी है. इसके अलावा राज्य के अधूरे मॉडल सकूल भवनों के लिए भी राशि जारी की गई है.

यह भी पढ़ें - नीतीश कुमार ने खोज निकाली 3000 हजार साल पुरानी चीज, वैज्ञानिकों ने की पुष्टि

कैबिनेट की बैठक में पथ निर्माण विभाग के विभिन्न परियोजनाओं के सुचारू रूप से संचालन एवं प्रबंधन के लिए विशेष आधारित परियोजना प्रबंधन ईकाई के गठन की मंजूरी दी गई है. इसके अलावा पटना के गर्दनीबाग क्षेत्र में विभिन्न श्रेणी के आवासीय एवं गैर आवासीय परिसरों के प्रस्तावित निर्माण एवं भूखंड के लिए तैयार किए गए मास्टर प्लान के अनुमोदन को स्वीकृति प्रदान की गई है. अधूरे पड़े मॉडल स्कूलों के भवन के लिए 186 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है.

यह भी पढ़ें - सीएम नीतीश से ज्यादा अमीर हैं उनके बेटे निशांत, जानें किसके पास है कितनी संपत्ति

गौरतलब है कि पटना पुलिस लाइन में जातीय समीकरण लंबे समय से प्रभावी रहा है. यहां अलग-अलग जाति के अलग चूल्हे जलते हैं और खाना बनाया जाता है. यहां लोगों के रहन-सहन में भी कई बार जातीय विवाद देखने को मिलता है. 

VIDEO: प्राइवेट सेक्टर में भी होना चाहिए आरक्षण : नीतीश कुमार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
''नाजी सरकार'': अनुराग कश्‍यप और तापसी पन्‍नू के यहां छापेमारी पर तेजस्‍वी यादव ने केंद्र पर साधा निशाना..
नीतीश कैबिनेट ने दी पटना पुलिस के लिए आधुनिक भवन निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का तेजस्वी की पार्टी RJD ने किया बायकॉट, कहा- NDA के खिलाफ है जनादेश 
Next Article
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का तेजस्वी की पार्टी RJD ने किया बायकॉट, कहा- NDA के खिलाफ है जनादेश 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com