विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2017

बिहार में नए युग की शुरूआत, विकास की रफ्तार होगी 10 गुना : रामविलास पासवान

केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने नीतीश कुमार नीत राजग सरकार के विश्वासमत हासिल करने पर खुशी जताते हुए  कहा कि बिहार में एक नये युग की शुरूआत हुई है, जहां विकास सबसे ऊपर होगा.

बिहार में नए युग की शुरूआत, विकास की रफ्तार होगी 10 गुना : रामविलास पासवान
  • नीतीश ने लालू और कांग्रेस से नाता जोड़ राजग के साथ बनाया गठबंधन
  • नीतीश कुमार ने विधानसभा में साबित किया बहुमत
  • तेजस्वी यादव के इस्तीफे को बिहार की राजनीति में आया बदलाव
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने  नीतीश कुमार  नीत राजग सरकार के विश्वासमत हासिल करने पर खुशी जताते हुए  कहा कि बिहार में एक नये युग की शुरूआत हुई है, जहां विकास सबसे ऊपर होगा.

लोजपा के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पासवान ने नीतीश के राजग के साथ गठबंधन को प्राकृतिक बताया जबकि पूर्व के महागठबंधन  को अस्वास्तविक और अप्राकृतिक बताया. उन्होंने कहा कि जबसे महागठबंधन बना था तभी से उनका मानना था यह दो—ढाई साल से अधिक नहीं चलेगा. हमारी भविष्यवाणी सही साबित हुई. नीतीश जी ने लालू प्रसाद के साथ अप्राकृतिक गठबंधन को तोडते हुए अपने प्राकृतिक गठबंधन के साथ हाथ मिला लिया.

यह भी पढ़ें: 
शिवानंद तिवारी का तंज, नीतीश कुमार को पहचानने में बड़ी भूल हो गई
सुशील मोदी का करारा जवाब, गुप्त मतदान होता तो RJD टूट जाती


पासवान ने नीतीश के कदम को सही बताते हुए कहा कि उनके पास दो विकल्प था, या तो तेजस्वी को बर्खास्त करते अथवा मंत्रिमंडल को भंग करते, पर उन्होंने मास्टर स्ट्राक खेला और मुख्यमंत्री पद से ही इस्तीफा दे दिया. बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के पूर्व चर्चा में भाग लेते प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर महागठबंधन को मिले जनादेश के साथ धोखा करने के आरोप के बारे में पूछे जाने पर पासवान ने कहा कि यह कहां होता है कि आप किसी पद रहते हुए हजारों करोड रुपये कमा लें. हम भी केंद्र में रेल संचार और कोयला मंत्री के पद पर आसीन रहे पर कोई भी उंगली नहीं उठा नहीं सकता.

VIDEO: नीतीश कुमार ने बहुमत साबित किया उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार में राजग सरकार होने से इस प्रदेश का भाग्य खुलेगा और अब इस प्रदेश में विकास की रफ्तार दस गुना हो जाएगी. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com