Nawada Election 2025: बिहार के 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक नवादा भी है. यह नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है. नवादा सीट (Nawada Assembly Election 2025) पर JDU उम्मीदवार विभा देवी ने जीत दर्ज की है. विभा देवी के खाते में 87423 वोट आए हैं. जबकि RJD के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे. बता दें बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कीविधायक विभा देवी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल हो गी थी.

नवादा सीट पर विभा देवी का दबदबा
विभा देवी के पति और पूर्व विधायक राज बल्लभ यादव हाल में पटना उच्च न्यायालय से ‘पॉक्सो' मामले में बरी होने के बाद जेल से बाहर आए थे. यादव का नवादा जिले में काफी राजनीतिक प्रभाव है. वह कथित तौर पर तब नाराज हो गए थे जब पिछले लोकसभा चुनाव में राजद ने उनके परिवार के किसी सदस्य को टिकट नहीं दिया. उनके भाई बिनोद यादव ने तब राजद छोड़कर नवादा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं