
Modi Cabinet Decisions: शुक्रवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक में बिहार से जुड़े दो बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी दी. कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी. बिहार में इस साल सितंबर, अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बिहार की दो बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी देकर बड़ी सौगात दी है. केंद्र के इस फैसले से एक साथ बिहार के कई जिले प्रभावित होंगे.
दरअसल केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को कोसी-मेची रिवर लिंक प्रोजेक्ट (Kosi-Mechi River Linking Project) और पटना-आरा-सासाराम फोरलेन कॉरिडोर (Patna-Ara-Sasaram Four Lane Project) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
कोसी मेची नदी जोड़ो परियोजना 6282 करोड़ रुपए की
केंद्रीय मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोसी-मेची रिवर लिंक प्रोजेक्ट 6282 करोड़ रुपए का है. जबकि पटना-आरा-सासाराम फोरलेन कॉरिडोर 3712 करोड़ रुपए की है. इन दोनों प्रोजेक्ट को जोड़ दें शुक्रवार को केंद्र सरकार ने बिहार को करीब 10 हजार करोड़ रुपए (9994) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बिहार में कोसी नदी जल का सबसे बड़ा स्रोत है. इस नदी में आने वाली बाढ़ के कारण बिहार का बड़ा हिस्सा हर साल तबाह होता है. कोसी को बिहार का शोक भी कहा जाता है. कोसी को मेची नदी से जोड़ने से बाढ़ का पानी दो नदियों में बंटेगा. साथ ही एक बड़े हिस्से को सिंचाई की सुविधा मिलेगी.
120 किमी लंबा पटना आरा सासाराम 4 लेन कॉरिडोर
बिहार से जुड़ा दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट पटना से आरा होते हुए सासाराम तक फोर लेन कॉरिडोर का है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यह फोरलेन कॉरिडोर 120 किमी लंबा होगा. इस कॉरिडोर की लागत 3712 करोड़ रुपए है. मंत्री ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि यह कॉरिडोर 5 नेशनल हाईवे और चार स्टेट हाईवे को जोड़ेगा.

इस कॉरिडोर से नेशनल हाईवे (एनएच 19, एनएच 319, एनएच 922, एनएच 131जी, एनएच 120) और चार स्टेट हाईवे (एसएच 12, एसएच 102, एचएच 02 और एसएच 81 जुड़ेंगे. पटना से आरा होते हुए सासाराम तक लोगों की आवाजाही आसान हो जाएगी. यह प्रोजेक्ट दो फेज में होगा.
यह भी पढ़ें - सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, DA में हुई 2% की बढ़ोतरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं