विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

बिहार में शराबबंदी एक बड़ा सामाजिक बदलाव : नीतीश कुमार

बिहार में शराबबंदी एक बड़ा सामाजिक बदलाव : नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
सुपौल: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगर देश को आगे बढ़ाना है तो उसे नशा से मुक्त करना होगा. उन्होंने यह बात अपनी निश्चय यात्रा के दौरान गुरुवार को सुपौल के गांधी मैदान में आयोजित चेतना सभा को संबोधित करते कही.

नीतीश कुमार ने कहा कि चीन अफीम छोड़कर आज आगे बढ़ गया है, तो हम क्यों नहीं जा सकते. इसके लिए सब लोगों को सोचना एवं समझना होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में बड़ा सामाजिक बदलाव का कार्य शराबबंदी का हुआ है, राज्य को शराबबंदी से काफी फायदा हुआ है.

उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद बिहार में अपराध के आंकडों में कमी आई है. हत्या में 24 प्रतिशत, डकैती में 26 प्रतिशत, लूट में 16 प्रतिशत, फिरौती एवं अपहरण में 48 प्रतिशत, दंगा में 37 प्रतिशत और सड़क दुर्घटना में 19 प्रतिशत की कमी आई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार को बदनाम किया जाता है, जबकि यहां कानून का राज है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग बिहार की तरक्की को देखकर चिढ़ रहे हैं और एक-दो आपराधिक घटनाओं को लेकर बिहार को बदनाम करने की कोशिश करते हैं. 

उन्होंने कहा कि अगर जनसंख्या के मुताबिक अपराध का प्रतिशत देखें तो बिहार का 22वां नंबर है और दिल्ली का पहला.
उन्होंने कहा कि बिहार में प्रेम और सदभाव का माहौल है. बिहार में बुनियादी काम हो रहा है, इसको सुशासन कहते हैं.

उन्होंने कहा कि विरोधी उन पर आरोप लगाते थे कि शराबबंदी से सरकार का पांच हज़ार करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार का पांच हज़ार करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है तो लोगों का दस हज़ार करोड़ रुपये बर्बाद होने से बच गया.

नीतीश ने कहा कि शराबबंदी से समाज का वातावरण बदल गया है. इसको कायम रखने के लिए वे 21 जनवरी से एक अभियान चलाएंगे. 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Liquor Ban In Bihar, Bihar, Nitish Kumar, बिहार में शराब बंदी, नीतीश कुमार, सुपौल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com