
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi)ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar)पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश के अपने समकक्ष योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ पदों की अदला-बदली कर लेनी चाहिए क्योंकि नीतीश की सहयोगी भाजपा, योगी के शासन ‘‘मॉडल'' को बेहतर बता रहे हैं और इसे यहां लागू किए जाने की बात कर रहे हैं. बिहार विधान परिषद के बाहर राजद नेता ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने में कथित रूप से विफल रहने और ‘‘डबल इंजन'' सरकार (केंद्र और राज्य में राजग का शासन) के दावों के बावजूद शराबबंदी को प्रभावी ढंग से नहीं लागू किए जाने के लिए मौजूदा राज्य सरकार की आलोचना करते हुए उक्त टिप्पणी की.
भाजपा नेताओं के यह कहे जाने पर कि बिहार में ‘‘योगी मॉडल'' की जरूरत है, राबड़ी ने कहा, ‘‘योगी मॉडल को बिहार लाने से किसी ने रोका है क्या? योगी को लाकर यहां बिठा दें और बिहार के मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) को उत्तर प्रदेश भेज दें.'' उल्लेखनीय है कि बिहार में भाजपा खेमे में ‘‘योगी मॉडल'' की आवश्यकता उस समय से जतायी जा रही, जबसे योगी ने उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटकर इतिहास रचा है. बुधवार को भाजपा के विधायक विनय बिहारी ने कहा कि उनकी पार्टी का अब अपना खुद का मुख्यमंत्री चाहिए क्योंकि भाजपा विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है. हालांकि, विनय ने कहा कि यह उनकी निजी राय है और फैसला पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को लेना है.
वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 74 सीटें जीतीं जो राजद से एक कम लेकिन मुख्यमंत्री के दल जदयू से कहीं अधिक थीं, जिसने अपना अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया और 30 से कम की संख्या पर सिमट गई थी. बॉलीवुड सेट डिजाइनर से राजनेता बने मुकेश सहनी द्वारा बनाई गई विकासशील इंसान पार्टी (VIP)के सभी तीन विधायक हाल ही में भाजपा में शामिल हो गए हैं, जिससे इस दल के विधायक अब 77 हो गए. विनय बिहारी का कहना था कि भाजपा की ओर से उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद जो लगातार चौथी बार कटिहार विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, उनके अनुभव और ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं.हालांकि, भाजपा मुख्यालय के सूत्रों ने विनय बिहारी की उक्त टिप्पणी पर नाराजगी जताई और कहा कि नीतीश के मुख्यमंत्री बने रहने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सलाह पर लिया गया था.
- ये भी पढ़ें -
* "दिल्ली के CM केजरीवाल के आवास पर हमला, 70 हिरासत में; AAP ने BJP पर लगाए आरोप
* "कैमरे में कैद : बुर्का पहनी महिला ने सोपोर में CRPF कैम्प पर फेंका बम
* "प्रशांत किशोर की 2024 चुनावों के प्लान को लेकर गांधी परिवार से बातचीत, 10 प्वाइंट्स
लखीमपुर खीरी हिंसा : आशीष मिश्रा की बेल पर सवाल, HC के रिटायर्ड जज ने यूपी सरकार को लिखा खत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं