विज्ञापन

कटिहार: जान जोखिम में डाल पुल पर सब-इंस्पेक्टर ने ठीक कर दी ट्रेन, लोग बोले- बड़ी हिम्मत है

सब-इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने अपने साहस के दम पर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया. उन्होंने ऊंचे पुल पर उतरकर ट्रेन के पावर पाइप को ठीक किया.

कटिहार: जान जोखिम में डाल पुल पर सब-इंस्पेक्टर ने ठीक कर दी ट्रेन, लोग बोले- बड़ी हिम्मत है

कहते हैं साहस की पहचान तभी होती है जब समय मुश्किलों से भरा हो. ऐसा ही एक नजारा कटिहार में देखने को मिला. ट्रेन में खराबी आ गई. ऊंचे पुल पर रुक गई. लेकिन तभी एक जवान आगे आता है और पुल पर उतरकर ट्रेन ठीक कर देता है.

दरअसल मामला कटिहार रेल मंडल का है. यहां बारसोई-सुधानी रेल पुल पर उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब सियालदह से गुवाहाटी जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस पावर पाइप खुल जाने की वजह से अचानक बीच पुल पर रुक गई. जैसे ही इस स्थिति का पता चला यात्रियों में चिंता और असमंजस की स्थिति बन गई.

Latest and Breaking News on NDTV

आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर बने संकटमोचक

इस बड़ी समस्या में आरपीएफ पोस्ट बारसोई में तैनात सब-इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने अपने साहस का परिचय दिया. उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना ऊंचे रेल पुल पर चढ़कर खुले हुए पावर पाइप को ठीक करने का जोखिम भरा बीड़ा उठाया. क्योंकि यह काम एक ऊंचे पुल पर करना था, जो न केवल मुश्किल था बल्कि खतरनाक भी था. इसके लिए यात्रियों ने अजीत कुमार की मदद की.

मशक्कत के बाद ट्रेन हुई रवाना

काफी मशक्कत और जोखिम उठाने के बाद सब-इंस्पेक्टर अजीत कुमार और सहयोगी रेलकर्मियों की टीम ने खुले हुए पाइप को दुरुस्त कर दिया. इसके बाद ही कंचनजंघा एक्सप्रेस को आगे के लिए रवाना किया जा सका. सब-इंस्पेक्टर अजीत कुमार की सूझबूझ और साहस की वजह से ट्रेन संचालन सामान्य हो पाया और एक संभावित हादसा टल गया.

वीडियो हुआ वायरल

इस पूरे घटनाक्रम कावीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सब-इंस्पेक्टर अजीत कुमार को जोखिम के बीच काम करते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी बहादुरी और जिम्मेदारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com