विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2025

जितनी भीड़ लाइएगा, उतना ही लाभ..: पीएम मोदी के बिहार दौरे को सफल बनाने में जुटे JDU नेता ललन सिंह

बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित विदेश्वर में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित जनसभा को लेकर एनडीए कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं.

जितनी भीड़ लाइएगा, उतना ही लाभ..:  पीएम मोदी के बिहार दौरे को सफल बनाने में जुटे JDU नेता ललन सिंह
24 अप्रैल को मधुबनी आएंगे पीएम मोदी
पटना:

बिहार चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो चुकी है. यही वजह है कि राहुल गांधी से लेकर तमाम नेताओं के बिहार पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. 24 अप्रैल को ‘पंचायती राज दिवस' के मौके पर पीएम मोदी एक समारोह में शामिल होने के लिए बिहार का दौरा करेंगे. पीएम इस दौरान मधुबनी में एक रैली को भी संबोधित करेंगे. जिसको लेकर जोरदार तैयारियां चल रही है. जनसभा की तैयारियों को लेकर मुजफ्फरपुर में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने एनडीए विधायकों और टिकट के दावेदारों से कहा कि जितनी संख्या लाइएगा, आपको उतना ही लाभ होगा.

सभी विधायकों और एमएलसी 5-5 हजार की भीड़ लेकर आए

इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने कहा कि 24 तारीख के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायती राज दिवस पर बिहार आ रहे हैं, इस सभा में दो विकास पुरुष नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आ रहे है, ऐसे में मुजफ्फरपुर से करीब 50 हजार लोग पीएम की सभा में पहुंचेंगे. उन्होंने सभी विधायकों और एमएलसी को कहा कि आप अपने साथ काम से कम 5-5 हजार लोगों को लेकर आए. 

जितनी भीड़ लेकर आएंगे आपको उतना ही फायदा होगा

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी बिहार में सिर्फ सभा को संबोधित करने के लिए नहीं आ रहे हैं बल्कि यह चुनावी सभा का भी आगाज है, ऐसे में आप जितनी ज्यादा संख्या लेकर जाइएगा, आपको उतना ही लाभ होगा, इस साल विधानसभा का चुनाव भी होने जा रहा है. इसलिए सभी विधायक और विधायक प्रत्याशी अपने स्तर से संख्या बढ़ा कर ले जाएं, हम तो सांसद बन गए. लेकिन अभी विधायक बनने का चुनाव आ रहा है तो ऐसे में आप अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक लोग लेकर पहुंचे. 

पीएम मोदी के बिहार दौरे को सफल बनाने में जुटी जेडीयू

मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित विदेश्वर में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित जनसभा को लेकर एनडीए कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं. इसी कड़ी में रविवार को सीतामढ़ी के रीगा रोड स्थित द्वारका पैलेस में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें एनडीए नेताओं, कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता ने भाग लिया. बैठक में राज्यसभा सांसद और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री संजय झा ने लोगों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में मधुबनी पहुंचकर इस ऐतिहासिक सभा को सफल बनाएं.  

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पर तीखा हमला बोला. दरअसल, पप्पू यादव ने इस कार्यक्रम को लेकर सीमांचल के लिए विशेष पैकेज की मांग की थी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ललन सिंह ने कहा, “क्या पप्पू यादव स्वतंत्रता सेनानी हैं, जो प्रधानमंत्री उनसे पूछकर घोषणाएं करेंगे? वे तो अपनी दुकानदारी चला रहे हैं, और चलाते रहें.”

बिहार चुनाव से पहले पीएम का का दौरा क्यों अहम

इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और एनडीए की ओर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही जा चुकी है. हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं है. बता दें कि 24 अप्रैल की यह जनसभा न सिर्फ चुनावी लिहाज से अहम मानी जा रही है, बल्कि इससे एनडीए को सीमांचल और मिथिलांचल क्षेत्रों में बड़ी राजनीतिक ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com