विज्ञापन

राजधानी की छत पर चढ़ा, अर्धनिर्मित लिफ्ट से फेंके पत्‍थर... खगड़िया स्‍टेशन पर युवक का हाई वोल्‍टेज ड्रामा

खगड़िया स्टेशन पर एक युवक कभी स्‍टेशन पर खड़ी राजधानी ट्रेन की छत पर चढ़ गया तो कभी फुटओवर ब्रिज के ऊपरी हिस्‍से पर चढ़कर अजीबोगरीब हरकतें करने लगा.

राजधानी की छत पर चढ़ा, अर्धनिर्मित लिफ्ट से फेंके पत्‍थर... खगड़िया स्‍टेशन पर युवक का हाई वोल्‍टेज ड्रामा
युवक अर्धनिर्मित लिफ्ट पर चढ़ गया और उसने लोगों पर पत्‍थर फेंके.  
  • खगड़िया रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने राजधानी ट्रेन की छत और फुटओवर ब्रिज पर चढ़कर अजीबोगरीब हरकतें कीं.
  • युवक ने अर्धनिर्मित लिफ्ट पर चढ़कर यात्रियों पर पत्थर फेंके और उसकी इन हरकतों के कारण स्टेशन पर आधे घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.
  • कुछ हिम्मती युवा यात्रियों ने युवक को गमछे से बांधकर नीचे उतारा, जिसके बाद स्टेशन पर बिजली बहाल हुई और ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू हुआ.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
खगड़िया:

बिहार के खगड़िया रेलवे स्‍टेशन पर शुक्रवार को एक युवक का हाई वोल्‍टेज ड्राम देखने को मिला. इस दौरान युवक की अजीबोगरीब हरकतों ने रेलवे स्‍टेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही मौजूद यात्रियों को भी काफी परेशान किया. युवक की हरकतों के कारण ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित रही. हालांकि बाद में किसी तरह से कुछ यात्रियों ने हिम्‍मत दिखाई और बड़ी ही मशक्‍कत के बाद युवक को पकड़ा गया. 

बरौनी -कटिहार रेलखंड के खगड़िया स्टेशन पर एक युवक कभी स्‍टेशन पर खड़ी राजधानी ट्रेन की छत पर चढ़ गया तो कभी फुटओवर ब्रिज के ऊपरी हिस्‍से पर चढ़कर अजीबोगरीब हरकतें करने लगा तो कभी अर्धनिर्मित लिफ्ट पर चढ़कर लोगों पर पत्‍थर फेंकने लगा.  

Latest and Breaking News on NDTV

आधे घंटे तक प्रभावित रहा ट्रेनों का परिचालन 

उसकी यह हरकत देखकर के रेलवे स्‍टेशन प्रशासन ने करीब आधे घंटे तक बिजली की आपूर्ति बंद करवा दी. इसके कारण रेलवे स्‍टेशन पर ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ. इस दौरान जीआरपी के जवान भी बड़ी संख्‍या में मौके पर पहुंचे.  

हालांकि युवक को नीचे उतारने की जिम्‍मेदारी कुछ हिम्‍मती युवा यात्रियों ने उठाई. यह युवक अर्धनिर्मित लिफ्ट पर चढ़े और काफी मशक्‍कत के बाद युवक को गमछे से बांधकर नीचे उतारा गया. इसके बाद ही रेलवे स्‍टेशन पर बिजली बहाल हुई और एक बार फिर ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू हो सकी. 

रेलवे स्‍टेशन प्रशासन ने ली राहत की सांस 

युवक के नीचे उतरने के बाद रेलवे स्‍टेशन प्रशासन ने भी राहत की सांस ली. स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है. वह पहले राजधानी की छत पर चढ़ गया और फिर फुटओवर ब्रिज के सहारे लिफ्ट पर चढ़ गया. इसके बाद वहां से रोड़ी-पत्‍थर फेंकने लगा. इसके कारण करीब आधा घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com