विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2022

"सभी 2024 के लिए रहें तैयार, हम जीतेंगे..." : RJD के अधिवेशन में तेजस्वी यादव ने भरी हुंकार

गैर-बीजेपी दलों के बीच एकता का आह्वान करते हुए यादव ने कहा कि सभी विपक्षी दलों और नेताओं को सत्तारूढ़ पार्टी से लड़ने के लिए अपने अहंकार और निजी हितों को किनारे रखना होगा. 

"सभी 2024 के लिए रहें तैयार, हम जीतेंगे..." :  RJD के अधिवेशन में तेजस्वी यादव ने भरी हुंकार
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘आरजेडी सभी की पार्टी है. यह हर किसी की पार्टी है.’’
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित आरजेडी के अधिवेशण में सोमवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री और पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने हुंकार भरी. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जहां उन्होंने सभी को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा, वहीं उन्होंने पार्टी में रहकर पार्टी के खिलाफ काम करन वालों को भी स्पष्ट संदेश दिया कि वे इस संबंध में फैसला कर लें कि उन्हें किस तरफ रहना है. 

उन्होंने कहा, " हम समाजवाद पर चलने वाले लोग हैं. अगर कट्टरपंथ का कोई जवाब दे सकता है वो समाजवाद ही दे सकता है. इन लोगों का बहुत एजेंडा है. ऐसे में केवल एक ही अपील है कि आप सभी लोग गोलबंद रहिए. कहीं भी घबराने की जरूरत नहीं है. हमारी पार्टी है, हमारा गठबंधन है. ऐसे में हमें कभी-कभी बड़े लक्ष्यों को देखना है. अगर क्षेत्रीय दल आपस में ही लड़ते रहेंगे,  तो वो सबसे बड़ी बेवकूफी होगी. इसलिए हमें एकजुट रहना है." 

तेजस्वी ने कहा, " कोई भी हमारे दल का साथी कुछ ऐसा बोलेंगे, जिससे बीजेपी को फायदा होगा तो हम बता देना चाहते हैं कि आज या तो आप बीजेपी के तरफ रहिए या तो उनके विरोध में रहिए. दोनों जगह रहकर काम नहीं होने वाला है. इसलिए आप सभी लोगों को हम ये बताना चाहते हैं कि हमें एकजुट रहना है. आप सभी 2024 के लिए तैयार हैं कि नहीं ? हम सभी जीतेंगे. हमने तो पहले ही कहा था कि करे के बा, लड़े के बा, जीते के बा. "

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘आरजेडी सभी की पार्टी है. यह हर किसी की पार्टी है.'' उन्होंने बीजेपी पर बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए साम्प्रदायिक आधार पर समाज को बांटने का आरोप लगाया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता 75 वर्ष में देश में चाय की एक दुकान से सर्वोच्च शासकीय पद तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति हैं जबकि उनके आठ साल के कार्यकाल में इंजीनियरिंग और अन्य डिग्री धारकों को चाय की दुकानों पर काम करने के लिए विवश होना पड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि देश को बर्बाद किया जा रहा है और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का संविधान लागू किया जा रहा है.

गैर-बीजेपी दलों के बीच एकता का आह्वान करते हुए यादव ने कहा कि सभी विपक्षी दलों और नेताओं को सत्तारूढ़ पार्टी से लड़ने के लिए अपने अहंकार और निजी हितों को किनारे रखना होगा. 

यह भी पढ़ें -
-- भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के विवादित भाषण पर हंगामा, केस दर्ज लेकिन आयोजकों पर
-- यति नरसिंहानंद के खिलाफ अवमानना मामले में कोर्ट ने इंटरव्यू की ट्रांसक्रिप्ट मांगी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com