बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
कटिहार:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि राज्य का हर घर अगले साल के अंत तक बिजली से रोशन होगा.
अपनी 'निश्चय यात्रा' के क्रम में कटिहार में एक जनचेतना सभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि जिन घरों तक अब तक बिजली नहीं पहुंची है, उनके सर्वेक्षण का कार्य जारी है और ऐसे घरों में मुफ्त बिजली का कनेक्शन वर्ष 2017 के अंत तक पहुंचा दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने लोगों से अधिक बिजली बिल से बचने के लिए बिजली के इस्तेमाल में लापरवाही न बरतने पर जोर दिया. अपने सात निश्चय कार्यक्रम के तहत हर घर बिजली कार्यक्रम का उद्घाटन नीतीश ने गत 15 नवंबर को पटना में किया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अपनी 'निश्चय यात्रा' के क्रम में कटिहार में एक जनचेतना सभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि जिन घरों तक अब तक बिजली नहीं पहुंची है, उनके सर्वेक्षण का कार्य जारी है और ऐसे घरों में मुफ्त बिजली का कनेक्शन वर्ष 2017 के अंत तक पहुंचा दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने लोगों से अधिक बिजली बिल से बचने के लिए बिजली के इस्तेमाल में लापरवाही न बरतने पर जोर दिया. अपने सात निश्चय कार्यक्रम के तहत हर घर बिजली कार्यक्रम का उद्घाटन नीतीश ने गत 15 नवंबर को पटना में किया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं