विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2017

बिहार : बांका में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में खूंखार नक्सली मंटु खैरा ढेर, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

बिहार : बांका में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में  खूंखार नक्सली मंटु खैरा ढेर, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
नक्सली मंटु खैरा पर दो लाख का ईनाम घोषित था (फाइल फोटो)
पटना: बिहार के बांका जिले के आनंदपुर सहायक थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक खूंखार नक्सली मंटु खैरा ढेर हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं.

बांका के पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन जंगल में सक्रिय है और नक्सली किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की योजना में हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने दहीबारा जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया. ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर मंटु खैरा मारा गया. पुलिस ने घटनास्थल से एक AK-47 और दो एसएलआर राइफल बरामद की हैं. उन्होंने दावा किया कि मुठभेड़ में कई नक्सली घायल हुए हैं. पुलिस क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रही है.

इस मुठभेड़ में जिला पुलिस बल के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवान भी शामिल रहे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
PATNA, Anti-Naxal Operation, Encounter In Banka, Naxal Killed, Banka District, Bihar, बांका, बिहार, पुलिस-नक्सली मुठभेड़, खूंखार नक्सली, हथियार बरामद, पुलिस अधीक्षक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, विशेष कार्य बल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com