विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2016

बिहार के अररिया जिले में एसएसबी जवानों ने एक करोड़ रुपये कीमत का मादक पदार्थ जब्त किया

बिहार के अररिया जिले में एसएसबी जवानों ने एक करोड़ रुपये कीमत का मादक पदार्थ जब्त किया
प्रतीकात्मक चित्र
अररिया: भारत-नेपाल सीमा पर बिहार के अररिया जिला के सोनामनी गोदाम पुलिस चौकी के समीप से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने रविवार को एक तस्कर के पास से करीब एक करोड़ रुपये कीमत का मादक पदार्थ चरस जब्त किया.

एसएसबी की बथनाहा स्थित 58वीं बटालियन के उपसमादेष्टा मनिंदर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विजय कुमार यादव को सोनामनी गोदाम पुलिस चौकी के समीप से छह किलो सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि अररिया जिले के नरपतगंज निवासी विजय चरस की इस खेप को थैले में रखकर ले जा रहा था. उन्होंने बताया कि जब्त चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, अररिया, चरस, मादक पदार्थ, Bihar, Araria, Drugs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com