- राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढकर 38 हो गई
- बीमारी से उबरने वाले 12 लोगों को सीएम ने दी बधाई
- इस बीमारी के कारण मुंगेर के एक निवासी की 21 मार्च को मौत हो गई थी
बिहार में मंगलवार को छह लोगों के कोरोनावायरस (CoronaVirus) से संक्रमित पाए जाने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 (Covid-19) के मरीजों की संख्या बढकर 38 हो गई. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इस बीमारी से उबरने वाले 12 लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि सीवान में पश्चिम एशिया की यात्रा से लौटे एक कोविड-19 रोगी के संपर्क में आने से उनके परिवार की तीन महिलाएं तथा एक पुरूष संक्रमित पाए गए. इसके अलावा बेगूसराय में 15 और 16 वर्षीय दो लडके भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले. हालांकि बिहार में रविवार और सोमवार को इस बीमारी का कोई नया मामला नहीं आया था.
वहीं इस बीमारी के कारण मुंगेर के एक निवासी की 21 मार्च को मौत हो गई थी. बिहार में कारोना वायरस से संक्रमित 12 मरीज अब तक ठीक भी हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना की जंग में जीत हासिल करने वाले 12 लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने इन सभी 12 लोगों के स्वस्थ एवं दीघार्यु जीवन की कामना की है. बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 4351 संदिग्ध लोगों की जांच की जा चुकी है जिसमें से 4047 नमूनों की रिपोर्ट नकारात्मक रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं