विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2020

COVID-19: राज्य में कोरोना टेस्ट केंद्रों की संख्या और बढ़ाई जाए: सीएम नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि स्वास्थ्य विभाग हरसंभव स्रोत से वेंटिलेटर, टेस्टिंग किट, पीपीई किट, दवाओं एवं जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करे ताकि आवश्यकतानुसार समुचित उपयोग हो सके, इसके लिये राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.

COVID-19: राज्य में कोरोना टेस्ट केंद्रों की संख्या और बढ़ाई जाए: सीएम नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
  • हरसंभव स्रोत से वेंटिलेटर, टेस्टिंग किट, पीपीई किट, दवाओं उपलब्ध कराई जाए
  • मुख्य सचिव एवं वरीय अधिकारियों के साथ की बैठक
  • कहा- धैर्य रखें, सचेत रहें, सतर्क रहें, तभी स्वस्थ रहेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि स्वास्थ्य विभाग हरसंभव स्रोत से वेंटिलेटर, टेस्टिंग किट, पीपीई किट, दवाओं एवं जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करे. मुख्य सचिव एवं वरीय अधिकारियों के साथ COVID-19 के संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी लेने और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए नीतीश ने रविवार को कहा कि स्वास्थ्य विभाग हरसंभव स्रोत से वेंटिलेटर, टेस्टिंग किट, पीपीई किट, दवाओं एवं जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करे ताकि आवश्यकतानुसार समुचित उपयोग हो सके, इसके लिये राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. अभी भी कोरोना उन्मूलन कोष में पर्याप्त राशि उपलब्ध है.

उन्होंने निर्देश दिया कि राज्य में बाहर से आए लोगों की सघन जांच एवं सतत निगरानी जरूरी है, ऐसे में विभाग उनके स्वास्थ्य परीक्षण पर ध्यान दें और हेल्थ रिपोर्ट पर भी नजर बनाये रखें. उन्होंने कहा कि लोग अपनी यात्रा के बारे जानकारी छिपाएं नहीं, सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी छह जगहों पर जांच कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि तेजी से मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता न्टैक्ट ट्रेसिंग, सैंपल कलेक्शन और टेस्टिंग होने से ही समय रहते कोरोना वायरस का चेन को तोड़ा जा सकेगा.

आगरा के क्वारेंटाइन सेंटर की बदइंतजामी आई सामने, फेंककर दिया जा रहा खाने-पीने का सामान- VIDEO वायरल 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में यह देखने को मिल रहा था कि पहले विदेश से आए हुए लोग संक्रमित हुए, उसके बाद उनके संपर्क में आए लोग संक्रमित पाए गए. संक्रमण की इस चेन को बहुत हद तक तोड़ा जा चुका है किंतु अब नया ट्रेंड मिल रहा है कि जो प्रवासी मजदूर अथवा राज्य के बाहर से लोग आए हैं, उनमें संक्रमण पाया जा रहा है और उनके माध्यम से यह लोगों में फैल रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सघनता से घर घर जाकर जांच आवश्यक है ताकि कोरोना संक्रमण के इस नई प्रवृति को नियंत्रित किया जा सके.

बिहार के छपरा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 10 ग्रामीणों की मौत

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से संक्रमित मरीज लगातार ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें. धैर्य रखें, सचेत रहें, सतर्क रहें, तभी स्वस्थ रहेंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण के साथ-साथ एईएस, जेई, बर्ड फ्लू एवं स्वाइन फीवर को लेकर भी पूरी सतर्कता बरती जाए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com