सैयद शहाबुद्दीन का शनिवार को नोएडा के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                पटना: 
                                        बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सांसद सैयद शहाबुद्दीन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि पूर्व सांसद सैयद शहाबुद्दीन एक कुशल राजनेता प्रसिद्ध समाजसेवी एवं भारतीय विदेश सेवा के कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी रहे थे.
नीतीश कुमार ने कहा कि समता पार्टी के गठन में भी शहाबुद्दीन उनके साथ थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके निधन से उन्हें व्यक्तिगत क्षति हुई है. वे भारत के संघीय ढॉचा में पूर्ण विश्वास रखते थे तथा शासन प्रणाली के सभी स्तर पर लोगों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी के पक्षधर थे. उनके निधन से न केवल राजीतिक बल्कि सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.
बता दें कि 82 वर्षीय पूर्व सांसद तथा भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी सैयद शहाबुद्दीन का शनिवार की सुबह उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-128 स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                नीतीश कुमार ने कहा कि समता पार्टी के गठन में भी शहाबुद्दीन उनके साथ थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके निधन से उन्हें व्यक्तिगत क्षति हुई है. वे भारत के संघीय ढॉचा में पूर्ण विश्वास रखते थे तथा शासन प्रणाली के सभी स्तर पर लोगों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी के पक्षधर थे. उनके निधन से न केवल राजीतिक बल्कि सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.
बता दें कि 82 वर्षीय पूर्व सांसद तथा भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी सैयद शहाबुद्दीन का शनिवार की सुबह उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-128 स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        Ex-diplomat & Former MP Syed Shahabuddin, CM Nitish Kumar, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व सांसद सैयद शहाबुद्दीन