विज्ञापन

243 सीटों पर तैयारी, NDA और प्रशांत किशोर की तारीफ़, चुनाव से पहले क्या बोले चिराग पासवान

बिहार में क़ानून व्यवस्था को लेकर चिराग पासवान लगातार सवाल उठा रहे हैं. साथ ही, उनकी पार्टी बार बार 243 सीटों पर चुनावी तैयारी करने का भी दावा करती आ रही है. इसके अलावा चिराग पासवान ख़ुद भी चुनाव लड़ने की बात कहते रहे हैं.

243 सीटों पर तैयारी, NDA और प्रशांत किशोर की तारीफ़, चुनाव से पहले क्या बोले चिराग पासवान
  • चिराग ने बताया कि वे 2020 के विधानसभा चुनाव जैसा राजनीतिक प्रयोग दोहराएंगे नहीं और एनडीए के साथ चुनाव लड़ेंगे
  • साल 2020 बिहार में हुए चुनाव में चिराग की पार्टी अकेले चुनाव लड़ी थी और केवल एक सीट पर जीत हासिल कर पाई थी.
  • चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए के सभी घटक दलों के प्रत्याशी उनके होंगे, तभी बिहार में अच्छा प्रदर्शन संभव होगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार में एनडीए के लिए एक राहत की ख़बर आई है. अपने पिछले कुछ बयानों को लेकर चर्चा में रहे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने साफ़ कर दिया है कि वो 2020 के विधानसभा चुनाव में किए गए राजनीतिक प्रयोग को दोहराने नहीं जा रहे हैं और एनडीए के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेंगे. 2020 के चुनाव में पासवान की पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा था लेकिन केवल एक सीट पर जीत हासिल कर पाई थी.

तमाम अटकलों पर लगाया विराम

बिहार में क़ानून व्यवस्था को लेकर चिराग पासवान लगातार सवाल उठा रहे हैं. साथ ही, उनकी पार्टी बार बार 243 सीटों पर चुनावी तैयारी करने का भी दावा करती आ रही है. इसके अलावा चिराग पासवान ख़ुद भी चुनाव लड़ने की बात कहते रहे हैं. ऐसे में उनकी पार्टी को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म रहता है. अब पासवान ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया है.

दिल्ली में एक कार्यक्रम के बाद उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वो इसलिए 243 सीटों पर तैयारी की बात कर रहे हैं, क्योंकि जबतक एनडीए की सभी पार्टियां हर सीट पर मज़बूत नहीं होंगी. उसका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा. चिराग ने कहा, " मैं मानता हूं कि भाजपा का प्रत्याशी भी मेरा होगा , जेडीयू का प्रत्याशी भी मेरा होगा, हमारे तमाम घटक दलों के प्रत्याशी भी मेरे होंगे." 

चिराग पासवान ने की प्रशांत किशोर की तारीफ

चिराग ने प्रशांत किशोर की तारीफ़ करते हुए कहा कि वो उन्हें इसलिए पसंद हैं, क्योंकि वो जाति और धर्म की राजनीति छोड़कर बिहार और बिहारियों के विकास की बात करते हैं. चिराग ने कहा कि उनका बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का विजन कोई हाइजैक नहीं कर सकता क्योंकि सबका अपना अपना विजन है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को कहा कि वह बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर द्वारा निभाई जा रही ‘‘ईमानदार भूमिका'' की सराहना करते हैं.

जो भी जाति, पंथ या धर्म के बारे में नहीं, बल्कि राज्य के बारे में सोचता है, उसका वहां स्वागत है. प्रशांत किशोर जन सुराज पार्टी के संस्थापक हैं. जब पासवान से किशोर द्वारा उनके 'बिहार पहले, बिहारी पहले' के नारे को ‘हाईजैक' करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कोई भी दूसरे के एजेंडे को ‘हाईजैक' नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, 'प्रशांत जी बिहार की राजनीति में एक ईमानदार भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी मैं सराहना करता हूं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com