विज्ञापन

VIDEO: नालंदा में शिक्षक की विदाई पर फूट-फूटकर रोए बच्चे, मास्टर जी के लिए प्यार कर देगा भावुक

Nalanda Teacher Farewell Video: बिहार के नालंदा जिले में एक शिक्षक की विदाई पर बच्चे फूट-फूट कर रोते नजर आए. इस दौरान शिक्षक भी अपनी भावुकता को रोक नहीं सके. (पढ़ें - रवि रंजन की रिपोर्ट)

VIDEO: नालंदा में शिक्षक की विदाई पर फूट-फूटकर रोए बच्चे, मास्टर जी के लिए प्यार कर देगा भावुक
नालंदा में टीचर की विदाई पर बिलख-बिलख कर रोते बच्चे.

Nalanda Teacher Farewell Video: गुरु-शिष्य का रिश्ता कई मायनों में बेहद खास होता है. वो गुरु ही होते हैं जो किसी को जीवन जीने की सीख सिखाते हैं. गुरु के प्रति हर शिष्य के मन में एक विशेष भावना होती है. लेकिन जब फेवरेट टीचर की विदाई होती हैं तो बच्चे अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख पाते. ऐसा ही एक मामला बिहार के नालंदा जिले से सामने आया है. जहां एक शिक्षक की विदाई पर बच्चे फूट-फूट कर रोते नजर आए. इस दौरान बच्चों को शांत कराते-कराते टीचर की आंखें भी नम हो गई. टीचर के प्रति बच्चों और ग्रामीणों में इतना सम्मान था कि उन्हें डीजे बजाकर दूल्हे की तरह विदा किया.

टीचर की विदाई के कई वीडियो भी वायरल हुए. जिसमें बच्चे बिलख-बिलख कर अपने शिक्षक को विदाई देते नजर आए. बाद में ग्रामीणों ने टीचर की विदाई समारोह में ढोल-नगाड़े बुलवाए, मानो कोई बारात निकाली हो.

Latest and Breaking News on NDTV

मामला नालंदा जिले के परवलपुर प्रखंड स्थित डुमरी मध्य विद्यालय का है. यहां के शिक्षक आदित्य नारायण शर्मा की विदाई पर ढोल-नगाड़ों के साथ बारात निकाली गई, मानो वह किसी दूल्हे की तरह विदा हो रहे हों. इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भावुक होकर उन्हें विदाई दी, और कई तो फूट-फूटकर रो पड़े.

14 वर्षों की सेवा के बाद हुए सेवानिवृत्त

आदित्य नारायण शर्मा पिछले 14 साल से डुमरी मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. इस दौरान न केवल छात्र-छात्राओं, बल्कि स्थानीय लोगों से भी उनका गहरा लगाव हो गया था. मगर, विभागीय नियमों के तहत अब वह सेवानिवृत्त हो गए हैं, इसलिए विद्यालय परिवार ने उनके सम्मान में यह भव्य विदाई समारोह आयोजित किया.

Latest and Breaking News on NDTV

शिक्षक आदित्य नारायण शर्मा की विदाई के लिए विशेष रूप से उनकी गाड़ी को दूल्हे की तरह सजाया गया. स्कूल प्रांगण में विदाई गीत बजाए गए, जिससे माहौल भावुक हो गया. कई छात्राओं की आंखों से आंसू छलक पड़े. इस मौके पर भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार और ग्रामीणों ने मिलकर हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें - जमुई में छापेमारी करने गई पुलिस को 100 की संख्या में बालू माफियाओं ने घेरा, फायरिंग कर छुड़ा ले गए साथी
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com