
बिहार की राजधानी पटना के दीघा इलाके में जनार्दन घाट पर एक बड़ा हादसा टल गया जब एक दंपति अपनी सिटी कार से कहीं जा रहे थे और कार में नया चालक होने के कारण गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया गया. इससे कार बेकाबू होकर सीधे गंगा नदी में जा गिरी.
मौके पर मौजूद दो नाविक राहुल और आंशु ने तत्परता दिखाई और दोनों ने तुरंत नदी में उतरकर कार तक पहुंच बनाई. उन्होंने कार में फंसे पति-पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर..
— NDTV India (@ndtvindia) July 4, 2025
पटना के जनार्धन घाट के पास कार में सवार दंपति ने ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर, पास नाव चला रहे युवक ने बचाई दोनों की जान#Patna | #ViralNews pic.twitter.com/SFMHZxI8FC
नया चालक होने के कारण चालक ने ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे कार गंगा नदी में गिर गई. राहुल और आंशु ने अपनी जान जोखिम में डालकर पति-पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाला. दंपति की पहचान अदित्य प्रकाश और उनकी पत्नी पाटलिपुत्रा निवासी के रूप में हुई हैं.
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के वक्त रात होने के कारण डूबी हुई कार को बाहर नहीं निकाला जा सका. यह हादसा लापरवाही और असावधानी के कारण हुआ. तेज रफ्तार और असावधानी से गाड़ी चलाना जानलेवा साबित हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं