
- पटना में गंगा नदी का उफान इतना बढ़ गया है कि नदी के किनारे के कई इलाके पानी से प्रभावित हो चुके हैं.
- गंगा का जलस्तर बढ़ने से स्कूलों और घरों में पानी घुस गया है. लोग कैंपों में रहने को मजबूर हैं.
- प्रभावित इलाकों के लोग अपने घर छोड़कर मरीन ड्राइव पर बने प्रशासनिक कैंपों में रहने को मजबूर हैं.
बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों गंगा नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. गंगा इतनी उफान पर है कि नदी के साथ लगे अलग-अलग इलाकों अब इसका पानी घुस चुका है. स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि स्कूल से लेकर घर तक में पानी घुस गया है. इस वजह से लोगों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा है. प्रशासन ने ऐसे लोगों के पर्याप्त व्यवस्थाएं की हैं.
मरीन ड्राइव पर कैंपों में रहने को मजबूर हुए लोग
पटना में गंगा नदी से सटे इलाकों की स्थिति ऐसी हो चुकी है कि इन इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने घर को छोड़कर मरीन ड्राइव पर बने कैंपों में रहने को मजबूर है. प्रशासन इन कैंपों में रहने वाले लोगों के लिए विशेष इंतजाम कर रहा है. पटना में बिगड़ते हालात के बीच जिले के डीएम ने उन इलाकों का दौरा किया है जहां से लोग अपने घरों को छोड़कर कैंप में रहने को मजबूर हैं. डीएम ने इन इलाकों का निरक्षण किया है.
एनडीटीवी से खास बातचीत में पटना के डीएम त्यागराजन ने कहा कि जो लोग घरों में पानी घुसने के कारण कैंपों में रह रहे हैं उनके लिए प्रशासन सभी इंतजाम कर रहा है. प्रशासन इस बात को भी सुनिश्चित कर रहा है कि कैंप में रहने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना हो.
बक्सर में गंगा के बढ़ते प्रकोप से अब पुलिस प्रसासन भी अछूता नहीं है. बक्सर के डुमराव अंतर्गत रामदास राय ओपो थानां के बाढ़ के चपेट में आने के बाद गंगा के बिकराल रूप की अब चर्चा तेज हो गई है. बाढ़ का पानी के कारण चक्की में इस्थित रामदास राय ओपी थाना बाढ़ के कारण चारो तरफ से घिर गया है. इसके कारण पुलिस को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं