
बिहार के जमुई जिले के गिद्धौर में संदिग्ध हालत में पूर्व मंत्री दामोदर रावत के भतीजे की पत्नी का शव मिला है. गिद्धौर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.जानकारी के अनुसार मृतका के पति नवीन कुमार वैष्णो देवी की यात्रा पर गए हुए थे. उस दौरान गुरुवार को उनकी पत्नी सुमित्रा देवी का शव संदिग्ध हालत में घर से बरामद किया गया. सुमित्रा देवी के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि उनकी बेटी की गला घोटकर हत्या की गई है.
सुमित्रा देवी के भाई आयुष कुमार ने कहा कि सुमित्रा के पति नवीन रावत के चाचा पूर्व मंत्री और वर्तमान में विधायक है. इस कारण मामले को दबाया जा रहा है. पुलिस भी इसपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जबकि गिद्धौर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि अब तक मृतका के परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन दिया जाता है तो उसके आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- गौतम कुमार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं