अररिया के महलगांव थाना क्षेत्र के पोखरिया में जमीन पर अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस टीम पर लोगों ने लाठी और तीर से हमला कर दिया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. महिला सब इंस्पेक्टर नुसरत जहां को तीर चेहरे पर जा लगा, जिन्हें बाद में इलाज के लिए पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं इस हमले में एएसआई वीरेंद्र कुमार भी घायल हो गए हैं. घटना के बाद जिले की कई थाना की पुलिस के साथ पुलिस अधिकारी और अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है. जिला प्रशासन ने पुलिस अधिकारी के साथ मजिस्ट्रेट की ज्वाइंट प्रतिनियुक्ति भी की है.
फिलहाल गांव में तनावपूर्ण माहौल है, लेकिन पुलिस अधिकारी स्थिति के नियंत्रण में होने का दावा कर रहे हैं.
एएसपी ने कहा कि इस दौरान अंधेरे में बैठे असामाजिक तत्वों ने तीर चलाया, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए. हमने अवैध कब्जे को हटा दिया है. साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं