विज्ञापन

बिहार की नई वोटर लिस्ट: 65 लाख नाम कटे, किस जिले में कितने कम हुए मतदाता, देखें Full List

चुनाव आयोग के बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के पहले चरण के आंकड़े के अनुसार, कुल मतदाताओं की संख्या घटकर 7.24 करोड़ रह गई है, जबकि पहले यह आंकड़ा 7.89 करोड़ था.यानी करीब 66 लाख मतदाताओं के सूची से हटाए गए हैं.

बिहार की नई वोटर लिस्ट: 65 लाख नाम कटे, किस जिले में कितने कम हुए मतदाता, देखें Full List
बिहार के किस जिले में कितने वोटरों के नाम लिस्ट से कटे?
  • बिहार में SIR के बाद ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई जिसमें लाखों मृत और प्रवासी वोटरों के नाम हटाए गए हैं.
  • निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार बिहार में करीब छियासठ लाख वोटरों के नाम ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट से कटे हैं.
  • गोपालगंज जिले से तीन लाख से अधिक मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Bihar Voter List: बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के बाद ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है. निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए गहन विशेष पुनरीक्षण (SIR) के बाद इस लिस्ट को तैयार किया गया है. पुनरीक्षण के दौरान पूरे राज्य में BLO ने घर-घर जाकर वोटरों की जांच की. जिसके बाद लाखों मृत और प्रवासी वोटरों की जानकारी सामने आई. निर्वाचन आयोग ने जांच के बाद लाखों वोटरों का नाम ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट से हटा दी है. दावा-आपत्ति के लिए एक महीने का समय दिया गया है. एक महीने की समय सीमा पूरा होने के बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी. जिससे राज्य के आगामी सभी चुनावों में वोटर अपने मत का उपयोग करेंगे. 

बिहार में 65.64 लाख वोटरों के नाम कटे

निर्वाचन आयोग द्वारा वेबसाइट पर जारी की गई बिहार की ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट से यह जानकारी मिली है कि SIR प्रक्रिया के दौरान बिहार में करीब 65.64 लाख वोटरों के नाम कटे. चुनाव आयोग के बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के पहले चरण के आंकड़े के अनुसार, कुल मतदाताओं की संख्या घटकर 7.24 करोड़ रह गई है, जबकि पहले यह आंकड़ा 7.89 करोड़ था. यानी करीब 65.64 लाख मतदाताओं के सूची से हटाए गए हैं.

जिलापहलेअबकितने नाम कटे
पश्चिम चंपारण27609902569614191376
पूर्वी चंपारण36898483373055316793
शिवहर32409529592928166
सीतामढ़ी26271332382171244962
मधुबनी33767903024245352545
सुपौल16406641512457128207
अररिया20824861924414158072
किशनगंज12319101086242145668
पूर्णिया22684311994511273920
कटिहार22290632044809184254
मधेपुरा1432119133404398076
सहरसा13916741260078131596
दरभंगा30031672799852203315
मुजफ्फरपुर34862153203370282845
गोपालगंज20558451745482310363
सीवान26093142387603221711
सारण31341082860885273223
वैशाली26742452448292225953
समस्तीपुर31453702861415283955
बेगूसराय22451442077388167756
खगड़िया1216202113665179551
भागलपुर24004142155802244612
बांका15478631430517117346
मुंगेर105014997522274916
लखीसराय78242473360048824
शेखपुरा51146848521226256
नालंदा23160812177576138505
पटना50471944651694395500
भोजपुर 22219862031154190832
बक्सर1351861126421687645
कैमूर (भभुआ)1216081114214173940
रोहतास22964232140273156148
अरवल54174851156830180
जहानाबाद83440278131353089
औरंगाबाद19274431767463159980
गया31471562901493245663
नवादा18122481685798126450
जमुई1340090124820891882


इस लिस्ट के अनुसार बिहार में कुल वोटर की संख्या पहले 7 करोड़ 89लाख 69 हजार 844 थी. जो अब घट कर 7 करोड़ 24 लाख 5 हजार 756 रह गई है. ऐसे में निर्वाचन आयोग के वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के पहले चरण में बिहार में कुल 65 लाख 64 हजार 75 वोटरों के नाम कटे.

किस जिले में कितने वोटरों के नाम कटे

किशनगंज में 1,45,913 वोटरों के नाम कटे.
सहरसा में करीब 1.31 लाख वोटरों के नाम कटे.
खगड़िया में 79,551 मतदाताओं के नाम कटे.
सारण में 2.73 लाख वोटर्स के नाम कटे.
शेखपुरा में 26,256 वोटर्स के नाम कटे.
बक्सर में 87,645 वोटर्स के नाम कटे.
सुपौल में 1 लाख 28 हजार 207 वोटर्स के नाम कटे.
भागलपुर में कुल 2 लाख 44 हजार 612 मतदाताओं के नाम कटे हैं.
पश्चिम चंपारण में 1,91,376 वोटर्स के नाम कटे.
गोपालगंज में 3 लाख 7 हज़ार 361 वोटरों के नाम कटे.
मुजफ्फरपुर में 2 लाख 82 हज़ार 845 वोटरों के नाम कटे. 

पहले और अब के कुल वोटरों के जरिए मतदाता घटने का आंकड़ा 

  • गोपालगंज में पहले कुल वोटरों की संख्या 20 लाख 55 हज़ार, 843 थी. लेकिन अब ड्रॉफ्ट सूची में यहां 17 लाख 48 हज़ार 482 वोटर रह गए है. ऐसे में यहां 3 लाख 7 हज़ार 361 वोटरों के नाम कटे 
  • किशनगंज में पहले  12 लाख 31 हज़ार 910 वोटर थे. अब 10 लाख 86 हज़ार 242 रह गए है. ऐसे में यहां 1 लाख 45 हज़ार 668 लोगों के नाम कटे.  
  • कटे.
  • भागलपुर जिल में पहले 24 लाख 414 वोटर थे. अब यहां 21 लाख 55 हजार 802 वोटर रह गए हैं. ऐसे में यहां 2 लाख 44 हजार 612 वोटरों के नाम हटाए गए.
  • मुजफ्फरपुर में पहले कुल वोटरों की संख्या 34 लाख 86 हज़ार 215 थी. अब यहां 32 लाख 3 हज़ार 370 रह गई है. ऐसे में यहां 2 लाख 82 हज़ार 845 वोटरों के नाम कटे. 
  • बिहार के सबसे छोटे जिलों के रूप में जाने जाने वाले  शिवहर में पहले कुल वोटरों की संख्या 3 लाख 24 हज़ार थी. अब यहां 2 लाख 95 हजार वोटर रह गए है. ऐसे में शिवहर में कुल 29 हज़ार मतदाता के नाम हटाए गए.

बिहार के किस जिले से कितने वोटरों के नाम कटें, देखें कंपाइल लिस्ट
 

Latest and Breaking News on NDTV

विपक्षी दलों ने वोटबंदी बता किया है विरोध

हालांकि निर्वाचन आयोग के इस पुनरीक्षण का बिहार के विपक्षी दलों ने विरोध किया है. विपक्षी दलों ने इस अभियान को वोटबंदी करार दिया है. इस मामले में विपक्षी दलों के साथ-साथ कई संस्थाएं भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी है. लेकिन इस पूरी प्रक्रिया के दौरान सबसे अहम बात यह है कि SIR की प्रक्रिया से बिहार में कितने वोटरों के नाम कटे. ड्रॉप्ट वोटर लिस्ट जारी होने के बाद यह जानकारी सामने आ गई है. 

यह भी पढ़ें - बिहार में रिवीजन के बाद नया वोटर लिस्ट जारी, अपना नाम ऐसे कर सकते हैं चेक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com