विज्ञापन

बिहार में शराब तस्करों का दिमाग भी गजब! इस बार लगाया ऐसा जुगाड़, देख दिमाग घूम जाएगा

शराबबंदी वाले बिहार में तस्कर शराब (Bihar Liquor Smuggling) बेचने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं, जिनको देखकर पुलिस भी हैरान है. कोई ये सोच भी नहीं सकता कि शराब छिपाने का ये भी तरीका हो सकता है.

बिहार में शराब तस्करों का दिमाग भी गजब! इस बार लगाया ऐसा जुगाड़, देख दिमाग घूम जाएगा
बिहार में शराब तस्करी का अनोखा तरीका.
  • बिहार में शराब पर पूरी तरह से रोक है, फिर भी अवैध शराब की तस्करी जारी है.
  • तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं.
  • कटिहार में फूलों की टोकरी में छिपाकर लाई जा रही 15 लीटर शराब जब्त की गई.
  • कूरियर बॉय के बैग से भी 35 लीटर शराब मिली थी, उसे पैसे का लालच दिया गया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कटिहार:

बिहार वाकई अजब-गजब है, यहां पर शराब बेचने पर पूरी तरह से रोक है लेकिन फिर भी आए दिन अवैध शराब पकड़ी जाती है. शराब से लोगों का मोह छूटने का नाम नहीं ले रहा है. तस्कर शराब (Bihar Liquor Smuggling) बेचने के लिए ऐसे-ऐसे नायाब तरीके अपना रहे हैं कि देखने और सुनने वाला भी दांतों तले उंगली दबा ले. कोई ये सोच भी नहीं सकता कि शराब की तस्करी ऐसे भी की जा सकती है. सवाल यही उठता है कि आखिर ये कैसी शराबबंदी कि धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है. ताजा मामला कटिहार का है. यहां इस तरह से शराब की तस्करी की जा रही थी कि पुलिस भी चकरा गई. 

ये भी पढ़ें-बिहार : तेल के टैंकर से हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने चालक को दबोचा

फूलों में छिपाकर लाई जा रही थी शराब

कटिहार में फूलों की टोकरी में छिपाकर शराब लाई जा रही थी. तस्करों से सोचा होगा कि फूल देखकर किसी को शक भी नहीं होगा और पुलिस की नजर नहीं पड़ेगी. वह हाटे बजारे ट्रेन में फूलों की टोकरी में छिपाकर शराब ला रहे थे. लेकिन नशे के इस खेल पर पुलिस की पैंनी नजर पड़ गई. गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ और मद्य निषेध विभाग की टीम ने रेलवे पार्सल ऑफिस में छापा मारा और वहां रखी टोकरी से करीब 15 लीटर देसी शराब जब्त कर ली.

Latest and Breaking News on NDTV

शराब के साथ ही पिंटू मित्रा नाम के एक तस्कर को भी पुलिस ने धर दबोचा. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि तस्करों के शराब बेचने के नए तरीके को समय रहते नाकाम कर दिया गया.  बता दें कि शराबबंदी वाले बिहार में तस्कर आए दिन तस्करी के नए-नए हथकंडे अपनाकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बार नशे का फूल खिलने से पहले ही मुरझा गया. नशे के व्यापारी अब तक ऐसे-ऐसे तरीके अपना चुके हैं, जिनको सुनकर किसी का भी दिमाग घूम जाए. 

टैंकर में छिपाकर लाई जा रही थी शराब

नवादा जिले के गोविंदपुर में एक टैंकर से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई थी. गोविंदपुर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया था कि गोविंदपुर चौक पर गुप्त चेकिंग में टैंकर में भारी मात्रा में शराब मिली थी. यह शराब छत्तीसगढ़ से लाई जा रही थी. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

कूरियर बॉय के बैग से मिली 35 लीटर देशी शराब

कटिहार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कूरियर बॉय के बैग से 35 लीटर देशी शराब जब्त की थी. कूरियर बॉय ने पुलिस को बताया था कि उसे इस काम के लिए रुपयों का लालच दिया गया था. किसी ने ये सोचा  नहीं था कि नीतीश कुमार के शराब बैन वाले बिहार में कूरियर बॉय भी शराब की डिलीवरी करेगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

घोड़े पर मिली 50 लीटर देसी शराब

इससे पहले नौतन में घोड़े पर शराब तस्करी का भंडाफोड़ हुआ था.26 मार्च की रात बैरा परसौनी गांव के पास पुलिस ने एक घोड़े को पकड़ा था, जिसके पास से 50 लीटर देसी शराब बरामद हुई थी. तस्कर पुलिस को देखते ही घोड़ा छोड़कर भाग गया था. जिसके बाद वह दो दिन तक थाना परिसर में रहा.

Latest and Breaking News on NDTV

गैस सिलेंडर के भीतर छिपाई शराब

शराब तस्करी का हैरान करने वाला बिहार के गोपालगंज से भी सामने आया था. गोपालगंज में  यूपी के तस्कर ने शराब तस्करी की ऐसी तकनीक लगाई कि जिसने भी देखा वह हैरान रह गया.एक अधेड़ बाइक से घरेलू गैस सिलेंडर के भीतर तस्करी के लिए शराब छिपाकर ले जा रहा था. शक होने पर पुलिस ने जब घरेलू गैस सिलेंडर को उल्टा किया तो नजारा देखकर वह हैरान रह गई. 

बुर्का में छिपाकर ला रही थी शराब

इससे पहले कटिहार में उत्पाद विभाग ने बुर्के में शराब तस्करी कर रही महिला को पकड़ा था.तस्करी का ये तरीका हैरान कर देने वाला था. पश्चिम बंगाल के कुमेदपुर में संध्या देवी ट्रेन में बुर्का पहनकर 9  लीटर अंग्रेजी शराब लेकर यात्रा कर रही थी. मनिया स्टेशन के पास महिला कॉन्स्टेबल ने जब महिला तस्कर से बुर्का उतारने को कहा तो वह डर गई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com