बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कैश वैन को लूटने की कोशिश का मामला सामने आया है. दो बाइक सवार बदमाशों ने कैश वैन लूटने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी की वजह से वे अपने इरादों में नाकाम रहे. घटना मुजफ्फरपुर के पुरैनी बाजार स्थित सेंट्रल बैंक के गेट के बाहर की है. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है, जिसमें वारदात को अंजाम देने की कोशिश करते हुए बदमाशों को देखा जा सकता है.
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैश वैन सड़क पर खड़ी है और उसके पास ही दो सुरक्षाकर्मी भी उसकी सुरक्षा के लिए खड़े हैं. तभी बाइक पर सवार होकर दो बदमाश वहां पहुंचते हैं. फिर वो पहले वैन से थोड़ी दूरी पर बाइक रोकते हैं, लेकिन उसके बाद वैन के पास बाइक ले आते हैं. बाइक पर पीछे बैठा एक बदमाश तभी उतरता है और वह सुरक्षाकर्मियों की ओर बढ़ता है. फिर वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग करता है. लेकिन तभी सुरक्षाकर्मियों ने जवाब में उस बदमाश पर फायरिंग शुरु कर दी.
Bihar: Two bike-borne criminals attempted to loot a cash van near Puraini Bazar Central Bank gate in Muzaffarpur, yesterday. Their attempts were thwarted by the security guards.
— ANI (@ANI) May 19, 2021
(Video Source: CCTV footage) pic.twitter.com/TSox8TgZ5L
सवारी के रूप में चढ़े बदमाशों ने बस को बनाया बंधक, फिर यात्रियों से लूटे लाखों रुपये के सामान
इस दौरान दूसरा बदमाश बाइक पर बैठा था और उसने बाइक को बंद नहीं किया था. सुरक्षाकर्मियों के जवाब में फायरिंग करने के बाद दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर वहां से निकल गए. इस हमले के वक्त एक व्यक्ति वैन भी में बैठा था, फायरिंग के बाद वह भी निकलकर खुद को बचाने के लिए कार से नीचे उतर गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं