बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि यह हमारी उपलब्धि ही है कि लोग आज हिंदू-मुसलमान को छोड़कर रोजगार पर चर्चा कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, 'हमारे और आदरणीय नीतीश जी के साथ आने के बाद पिछले कुछ वर्षों में पहली बार हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद को छोड़ नौकरी, रोजगार और बेरोजगारी पर सकारात्मक विमर्श हो रहा है. यह हमारी उपलब्धि नहीं है तो क्या है? मुझे खुशी है कि हमारी पहल पर नौकरी के मसले पर सोई हुई पत्रकारिता भी जाग रही है.'
तेजस्वी यादव ने जो वीडियो ट्वीट किया है, उसमें वह मीडिया से बात कर रहे हैं. 10 लाख नौकरियों के वादे से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, 'वादा हम पूरा करेंगे, भाजपा वाले थोड़ी ना करेंगे. आज मुख्यमंत्री ने भी इस मामले पर बात रखी है. लेकिन इनसे भी जरा पूछो कि 2 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ. भाजपा के लोग करीब दो साल सत्ता में रहे, 19 लाख में से 19 रोजगार भी दिया क्या?'
हमारे और आदरणीय नीतीश जी के साथ आने के बाद विगत वर्षों में प्रथम बार हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद को छोड़ नौकरी,रोजगार और बेरोजगारी पर सकारात्मक विमर्श हो रहा है। यह हमारी उपलब्धि नहीं है तो क्या है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 13, 2022
मुझे खुशी है कि हमारी पहल पर नौकरी के मसले पर सोई हुई पत्रकारिता भी जाग रही है। pic.twitter.com/Sg7r0ZIauj
वहीं, राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के जरिए भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'भाजपा राष्ट्रीय झंडे का अपमान कर रही है. किसी भी देश का राष्ट्रीय झंडा उस देश का प्रतीक होता है. राष्ट्रीय झंडे का राजनीतिक इस्तेमाल उसकी पवित्रता और मान मर्यादा का अपमान है."
क्यों हो रही पत्नी राचेल गोडिन्हो पर तेजस्वी यादव की टिप्पणी वायरल: जानिए उनके बारे में 5 बड़ी बातें
साथ ही उन्होंने कहा, 'भाजपा के मातृसंगठन, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने तीन रंगों वाले हमारे तिरंगे को अशुभ कहा था. लंबे अरसे तक संघ ने हमारे राष्ट्रीय ध्वज का बहिष्कार किया था. नागपुर में जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय है वहां 2001 तक राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया. आज वही संघ हर घर झंडा का अभियान चला कर देश में देश भक्ति का उन्मादी वातावरण बना रहा है. संघ का यह अभियान देश की आंखों पर उन्माद की पट्टी बांधकर मोदी सरकार की घोर विफलताओं को छुपाने का अभियान है.'
बता दें, राजद के समर्थन वाली नीतीश कुमार सरकार का मंत्रिमंडल गठन 16 अगस्त को हो सकता है.
तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी और गवर्नेंस के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं