विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2025

बिहार में बुजुर्गों को अब हर महीने मिलेंगे 1100 रुपये, चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहेगी.

बिहार में बुजुर्गों को अब हर महीने मिलेंगे 1100 रुपये, चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन में 700 रुपये प्रति माह की वृद्धि करने का निर्णय लिया है. सीएम ने कहा कि जुलाई से लाभार्थियों को 1,100 रुपये की बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन मिलेगी. सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी. सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा."

वहीं समाज कल्याण विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से लाभार्थियों को मदद मिलेगी और यह सुनिश्चित होगा कि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें, जो सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सामाजिक सुरक्षा को विकास प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण घटक माना जाता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पेंशन योजना के लाभार्थियों की कुल संख्या 1.09 करोड़ से अधिक है. उन्होंने कहा कि वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहेगी.

यह निर्णय इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्य में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि पेंशन में वृद्धि से राज्य के खजाने पर सालाना करीब 3594.42 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. पहले सरकार 5,405.58 करोड़ रुपये खर्च कर रही थी और अब उसे सालाना करीब 9,000 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे.

अधिकारी ने बताया कि सरकार का यह निर्णय अब मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 'जीविका दीदी' के लिए ऋण पर ब्याज दर में तीन प्रतिशत की कमी की गई है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को राहत मिलेगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com