विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2017

बिहार के गया में नक्सलियों ने रात के अंधेरे में सोलर पावर प्लांट उड़ाया

पुलिस के अनुसार, मारवाडीह गांव स्थित 120 एकड़ में लगे टाटा सोलर पावर प्लांट में रात 25 से 30 की संख्या में नक्सलियों ने धावा बोल दिया था.

बिहार के गया में नक्सलियों ने रात के अंधेरे में सोलर पावर प्लांट उड़ाया
प्रतीकात्मक फोटो
  • 25 से 30 की संख्या में नक्सलियों ने धावा बोल दिया
  • 120 एकड़ में लगे टाटा सोलर पावर प्लांट पर हमला बोला
  • घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली चले गए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गया: बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में हथियारबंद नक्सलियों ने सोमवार देर रात एक सोलर पावर प्लांट को विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया और एक भवन को आग के हवाले कर दिया. पुलिस के अनुसार, मारवाडीह गांव स्थित 120 एकड़ में लगे टाटा सोलर पावर प्लांट में रात 25 से 30 की संख्या में नक्सलियों ने धावा बोल दिया और विस्फोटक लगाकर उसे उड़ा दिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने कई कर्मचारियों के साथ मारपीट की. इस दौरान नक्सलियों ने वहां एक भवन में आग भी लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली चले गए.

छत्तीसगढ़ के बस्तर में इनामी नक्सली समेत तीन गिरफ्तार  

इस सोलर प्लांट की शुरुआत पिछले वर्ष हुई थी और इससे गया के कई गांव बिजली से रोशन होते थे. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इस घटना के पीछे लेवी (जबरन पैसा वसूली) की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है। नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com