
प्रतीकात्मक फोटो.
बिहार के बेगूसराय और समस्तीपुर जिले की सीमा से सटे जीरो माईल के समीप मंगलवार देर शाम एक बस और एक बोलेरो में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बोलेरो पर सवार चार छात्राओं की मौत हो गयी जबकि छह अन्य छात्र जख्मी हो गए.
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने राजकीय राजमार्ग संख्या-55 पर हुए इस हादसे के बारे में बताया कि इस दुर्घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगा दी.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
उन्होंने बताया कि इस हादसे में जख्मी लोगों को इलाज के लिए पड़ोसी जिला समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है.
इस हादसे में मरने वाली चारों छत्राएं समस्तीपुर जिला के हसनपुर और बिथान की बताई जा रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)