
बिहार की राजधानी पटना में पुलिस और अपराधियों की बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लगी है जबकि 6 अन्य अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. पुलिस अब उन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम एक हत्याकांड के आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान पुलिस टीम पर अपराधियों की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई. इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस क्रॉस फायरिंग में एक अपराधी घायल हो गया है. पुलिस ने घायल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसका फिलहाल पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. जिस अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसकी पहचान सोनू के रूप में की गई है.

सोनू एक वांछित अपराधी है
पुलिस के अनुसार दानापुर दही गोप हत्याकांड में सोनू एक वांछित अपराधी है. पुलिस सोनू को ही पकड़ने के लिए गई थी. सीटी एसपी पश्चिमी सरथ आर एस ने कहा कि पुलिस को दानापुर हत्या कांड में वांछित सोनी के सूअरमर्वा में होने की सूचना मिली थी. उसी को लेकर दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम और एसटीएफ द्वारा छापेमारी की गई थी. लेकिन पुलिस के पहुंचे पर वहां मौजूद लगभग 6 के संख्या में अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी इसका जवाब दिया. फायरिंग किया और एक अपराधी सोनू को पैर में गोली लगी है बाकी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. (इनपुट - गौरव कुमार)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं