विज्ञापन
20 days ago

बिहार में किसकी सरकार आएगी, उसकी स्थिति अब साफ हो गई है. बिहार की जनता ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है. वहीं, बाहुबली सीटों की बात करें तो यहां मामला मिला-जुला है. कई सीटों पर एनडीए और महागठबंधन पर बढ़त मिलती दिख रही है. बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है. बता दें दो चरणों में हुए मतदान में इस बार बंपर वोटिंग हुई है. पहले चरण में 65.08 प्रतिशत, तो दूसरे चरण में 69.20% वोटिंग हुई. हालांकि इस बंपर वोटिंग के क्‍या मायने हैं, ये कह पाना मुश्किल है, क्‍योंकि एग्जिट पोल इशारा कर रहे हैं कि एक बार फिर एनडीए सरकार बिहार में आ रही है. बिहार में इस बार भी अनंत सिंह से लेकर सुरेंद्र यादव तक कई बाहुबली महागठबंधन और एनडीए दोनों की ओर से चुनाव मैदान में उतरे हैं. बिहार की राजनीति और बाहुबली नेताओं का रिश्ता बेहद पुराना है. हर चुनाव में कुछ नाम ऐसे होते हैं जिनका ज़िक्र ताकत, प्रभाव और विवादों के साथ होता है. इस बार के  विधानसभा चुनाव में भी लगभग 22 बाहुबली या उनके परिवार के सदस्य अलग-अलग दलों से मैदान में हैं. इनका असर सिर्फ़ अपनी सीट तक सीमित नहीं रहता, बल्कि आसपास की विधानसभा क्षेत्रों पर भी पड़ता है. ऐसे में बाहुबलियों और उनके आसपास की सीटों के नतीजों पर लोगों की नजर बनी हुई है. 

बाहुबली अशोक महतो और अखिलेश सिंह की पत्नी आमने सामने, राजबल्लभ यादव और कौशल यादव की प्रतिष्ठा दांव पर, नीतू कुमारी और अनिल कुमार के बीच कड़ा मुकाबला है. बेलागंज में सुरेंद्र यादव की प्रतिष्ठा दांव पर, अतरी में दांव पर राजेंद्र यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. मोकामा से बाहुबली अनंत सिंह और बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी मैदान में रहे हैं. दानापुर में रीतलाल यादव, बाढ़ में लल्लू मुखिया, कुचायकोट में अमरेंद्र पांडेय, रघुनाथपुर में शहाबुददीन के पुत्र ओसामा, मांझी में प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रंधीर सिंह और बनियापुर से प्रभुनाथ सिंह के भाई केदारनाथ सिंह की किस्मत का फैसला भी आज सामने आ जाएगा. संदेश से बाहुबली अरूण यादव का बेटा दीपू यादव और बालू माफिया राधा चरण चुनाव मैदान में हैं. मटिहानी से बोगो सिंह, एकमा से धूमल सिंह, लालगंज से मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला, शाहपुर से विश्वेश्वर ओझा के पुत्र राकेश ओझा, ब्रहमपुर से हुलास पांडेय और तरारी से सुनील पांडेय के पुत्र विशाल प्रशांत चुनाव मैदान में हैं.

Bihar Assembly Result Live Updates, Bahubali Candidate Results :

                                            

मोकामा से अनंत सिंह की जीत

मोकामा से अनंत सिंह की 29 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हुई है. उन्होंने आरजेडी की वीणा देवी को हराया है.

ब्रह्मपुर में लोजपा के हुलास पांडे आगे

ब्रह्मपुर में लोजपा के हुलास पांडे 27930 वोटों के साथ लीड कर रहे हैं. वहीं, आरजेडी से शंभूनाथ यादव पीछे हैं.

तरारी में बीजेपी के विशाल प्रशांत आगे

तरारी विधानसभा सीट

बीजेपी से विशाल प्रशांत सबसे आगे हैं. उन्हें अब तक 38665 वोट मिल चुके हैं. सीपीआई के मदन सिंह चंद्रवंशी पीछे हैं

बनियापुर सीट बीजेपी के केदारनाथ आगे

बनियापुर सीट पर बीजेपी की केदार नाथ सिंह 59949 वोटों के साथ लीड ले रहे हैं. उनके ठीक पीछे चांदनी देवी है. जो आरजेडी की प्रत्याशी हैं.

मटिहानी में आरजेडी के नरेंद्र कुमार सिंह 14386 वोटों से आगे

विधानसभा सीट - मटिहानी 

आगे - नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह- राजद - 42164

 पीछे  - राज कुमार सिंह- जदयू - 27778

बोगो सिंह 14386 वोटो से आगे

रघुनाथपुर में ओसामा फिरआगे

रघुनाथपुर विधानसभा से जेडीयू के विकाश कुमार सिंह आगे चल रहे हैं. जेडीयू के विकास कुमार सिंह पीछे हैं.


ओसामा राजद आगे

विकाश कुमार सिंह जेडीयू- 17908

ओसामा शहाब राजद - 22996

वोट के अंतर 5088

बाढ़ में बीजेपी के डॉक्टर सियाराम सिंह सबसे आगे, लल्लन मुखिया पिछड़े

बाढ़ से दसवां राउंड में भी डॉक्टर सियाराम सिंह 5317 वोट से आगे चल रहे हैं.

मोकामा से 13वां राउंड में भी अनंत सिंह 16246 वोट से आगे

मोकामा से 13वां राउंड में भी अनंत सिंह 16246 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं, राजद से वीणा देवी उनसे काफी पीछे हैं. 

मटिहानी से बोगो सिंह 11518 वोटो से आगे

विधानसभा सीट मटिहानी से आरजेडी से नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह 28270 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. जेडीयू के राज कुमार सिंह को अब तक 16752 मिले हैं. बोगो सिंह 11518 वोटो से आगे हैं.

वारिसलीगंज विधानसभा में बीजेपी की अरुणा देवी आगे

वारिसलीगंज विधानसभा में बीजेपी की अरुणा देवी आगे चल रही हैं. राजद से अनिता देवी महतो पीछे चल रही हैं. अनिता बाहुबली नेता अशोक महतो की पत्नी हैं और पहली बार चुनाव लड़ रही हैं.

हिसुआ विधानसभा में बीजेपी अनिल सिंह आगे

हिसुआ विधानसभा में बीजेपी अनिल सिंह आगे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी नीतू कुमारी पीछे चल रही हैं.

संदेश से आरजेडी के दीपू सिंह 2960 वोटों के साथ आगे

विधानसभा सीट संदेश से आरजेडी के दीपू सिंह 2960 वोटों से लीड कर रहे हैं. जदयू के राधा चरण को अब तक 2761 वोट मिले हैं. दीपू सिंह सिर्फ 199 वोट से आगे हैं.

मटिहानी आरजेडी को लीड, बोगो सिंह 6341 वोटों से आगे

मटिहानी विधानसभा सीट में नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह 12455 वोटों के साथ आगे हैं. वहीं, जदयू को राज कुमार सिंह 6114 वोटों के साथ पीछे हैं. बोगो सिंह 6341 वोटों से आगे चल रहा है.

नबीनगर से जेडीयू के चेतन आनंद आगे

औरंगाबाद की विधानसभा सीट नबीनगर से जेडीयू के चेतन आनंद आगे चल रहा है. वहीं, उनके पीछे आरजेडी के अमोद चंद्रवंशी हैं.

VIDEO: मोकामा में अनंत सिंह के घर कैसा है माहौल, NDTV ने क्या देखा?

मटिहानी से नरेंद्र कुमार 6600 वोटो से आगे

मटिहानी विधानसभा से राजद प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह 6600 वोटो से आगे चल रहे है.

नवादा में विभा देवी आगे, रुझानों में एनडीए को फिर बहुमत

नवादा विधानसभा में जेडीयू की विभा देवी सबसे आगे चल रही है. वहीं राजद से कौशल यादव पीछे हैं.

लालगंज सीट से आरजेडी की शिवानी शुक्ला आगे

लालगंज सीट से आरजेडी की शिवानी शुक्ला आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी उम्मीदवार संजय सिंह फिलहाल पीछे हैं.

मोकामा में अनंत सिंह सबसे आगे

बाढ़ से आरजेडी के कर्णवीर सिंह आगे

बाढ़ विधानसभा से आरजेडी के कर्णवीर सिंह उर्फ लल्लू मुखिया आगे चल रहे हैं.

बाढ़ से आरजेडी के कर्णवीर सिंह आगे

बाढ़ विधानसभा से आरजेडी के कर्णवीर सिंह उर्फ लल्लू मुखिया आगे चल रहे हैं.

कुचायकोट से अमरेंद्र कुमार पांडेय आगे, कांग्रेस पीछे

कुचायकोट सीट से जेडीयू के अमरेंद्र कुमार पांडेय आगे चल रहे हैं. उनके पीछे कांग्रेस के हरिनारायण सिंह कुशवाहा हैं.

रघुनाथपुर से ओसामा शहाब आगे

रघुनाथपुर से आरजेडी के प्रत्याशी और शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब आगे चल रहे हैं. 

मटिहानी विधानसभा से राजद प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह आगे चल रहे है.

मोकामा से जेडीयू के बाहुबली अनंत सिंह आगे, वीणा देवी पीछे

पोस्टल बैलेट की गिनती में मोकामा विधानसभा से जेडीयू अनंत सिंह आगे चल रहे हैं. राजद से वीणा देवी पीछे चल रही हैं.

मोकामा में कौन है किंग, अनंत सिंह या सूरजभान की पत्नी वीणा देवी?

मोकामा विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक रहे अनंत सिंह, जिन्हें "छोटे सरकार" के नाम से जाना जाता है, बिहार की बाहुबली राजनीति का बड़ा चेहरा हैं. 2025 में वे फिर से मोकामा से मैदान में हैं. उनके सामने बाहुबली सूरजभान की पत्नी वीणा देवी हैं. सूरजभान सिंह के मजबूत जनाधार और संगठनात्मक कौशल का लाभ वीणा देवी को मिलता रहा है, जिसके कारण मोकामा और आसपास के क्षेत्रों में उनका प्रभाव बरकरार है. 2025 के चुनाव में उनकी उम्मीदवारी को सूरजभान की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है.

VIDEO: अनंत सिंह के घर कैसा है माहौल?

भले ही बाहुबली अनंत सिंह दुलारचंद हत्याकांड में जेल में हों. लेकिन उनके समर्थक माहौल में कोई कमी नहीं रहने देना चाहते. मोकामा में उनके आवास पर मेले जैसा माहौल है. देखें वीडियो-  

मोकामा में जीत को लेकर आश्वस्त हैं अनंत सिंह, आवास पर बन रहे गुलाब जामुन

अनंत सिंह के समर्थक मोकामा में जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं. उनके आवास पर मिठाइयां बनाई जा रही हैं. करीब 25 हजार लोगों के भोज की व्यवस्था की गई है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com