विज्ञापन

Election Results 2025: भागलपुर और बांका में इस बार कहां किसका रहा दबदबा, यहां जानिए

बिहार की तमाम 243 विधानसभा सीटों के रुझान आ चुके हैं, जहां एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही थी लेकिन नतीजों में एनडीए बहुमत के पार जा चुका है.

Election Results 2025: भागलपुर और बांका में इस बार कहां किसका रहा दबदबा, यहां जानिए
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भागलपुर प्रमंडल की 12 विधानसभा सीटें महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं
  • भागलपुर प्रमंडल में भागलपुर और बांका जिले शामिल हैं, जिनमें कुल 12 विधानसभा सीटें हैं
  • 2020 के चुनाव में एनडीए ने 12 में से 9 सीटें जीतकर इस क्षेत्र में मजबूत पकड़ बनाई थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने विशाल बहुमत हासिल कर सभी को चौंका दिया है. इस चुनाव में, भागलपुर प्रमंडल की 12 सीटों पर सबकी नजर थी. भागलपुर प्रमंडल में दो जिले शामिल हैं भागलपुर और बांका. यह बिहार का सबसे छोटा प्रमंडल है, लेकिन चुनावी असर के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. भागलपुर जिले में सात विधानसभा सीटें हैं भागलपुर, नाथनगर, सुल्तानगंज, बिहपुर, गोपालपुर, कहलगांव और पीरपैंती (SC). वहीं बांका जिले में पांच सीटें आती हैं  बांका, अमरपुर, बेलहर, धोरैया (SC) और कटोरिया (ST).

ये भी पढ़ें : 243 सीटों का रिजल्ट यहां देखिए, पल-पल का हर अपडेट्स

राजनीतिक रूप से यह इलाका हमेशा से सत्ता परिवर्तन का संकेतक माना गया है. गंगा के दक्षिणी किनारे स्थित यह प्रमंडल बिहार के मध्य और दक्षिणी हिस्से को जोड़ता है, और जातीय समीकरणों से लेकर आर्थिक मुद्दों तक, यहां की हर सीट का अलग समीकरण है.

पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2020 में भागलपुर प्रमंडल पर एनडीए का दबदबा देखने को मिला था. उस चुनाव में एनडीए ने 12 में से 9 सीटें जीती थीं, जबकि महागठबंधन को सिर्फ 3 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. दलवार परिणामों की बात करें तो भाजपा ने 5, जदयू ने 4, जबकि राजद को 2 और कांग्रेस को 1 सीट मिली थी.

इस बार मुकाबला और भी दिलचस्प है. मतगणना के शुरुआती रुझानों में कई सीटों पर कांटे की टक्कर देखी जा रही है. भागलपुर, नाथनगर और कहलगांव जैसी शहरी सीटों पर भाजपा और राजद के बीच सीधी लड़ाई है. वहीं ग्रामीण इलाकों की सीटों बेलहर, धोरैया और कटोरिया पर स्थानीय समीकरण की निर्णायक भूमिका हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि भागलपुर प्रमंडल का रुझान राज्य की बड़ी तस्वीर तय करने में मदद करेगा, क्योंकि यह क्षेत्र उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच राजनीतिक पुल का काम करता है. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं, और चुनाव आयोग लगातार अपडेट जारी कर रहा है.

सीटहारजीत
कटोरिया 

आरजेडी की स्वीटी सीमा हेंब्रम

बीजेपी के पूरनलाल तुड्डू 
धोरैया आरजेडी के त्रिभुवन  जेडीयू के मनीष
बेलहरआरजेडी के चाणक्यजेडीयू के मनोज यादव
अमरपुरकांग्रेस के जितेंद्र सिंहजेडीयू के जंयत राज
बांकासीपीआई के संजयबीजेपी के राम नारायण
पीरपैंतीआरजेडी के रामविलास पासवानबीजेपी के मुरारी पासवान
कहलगांवआरजेडी के रजनीश भारतीजेडीयू के शुभानंद
गोपालपुरवीआईपी के प्रेम सागरजेडीयू के शैलेश
बिहपुरवीआईपी की अर्पणाबीजेपी के कुमार शैलेंद्र
सुल्तानगंजआरजेडी के चंदन कुमारजेडीयू के ललित नारायण
नाथनगरआरजेडी के शेख जियाउललोजपा (रामविलास) के मिथुन
भागलपुरकांग्रेस के अनिल शर्माबीजेपी के रोहित पांडेय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com